पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव दो टुकड़ों में रेल ट्रैक पर मिला, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

UP: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव दो टुकड़ों में रेल ट्रैक पर मिला, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव दो टुकड़ों में रेल ट्रैक पर मिला, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Google Image | गायत्री प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव मिला है

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति (22 वर्ष) का शव दो टुकड़ों में शुक्रवार को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के खेरौना गांव के पास रेल ट्रैक पर मिला। मौके पर पहुंची जीआरपी प्रतापगढ़ ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुभम, गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे थे। 

 प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) शव का पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्रवाई करा रही है । उन्होंने बताया कि मृतक का सिर और धड़ दो हिस्सों में बंट गया था। घटना की सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली एसएचओ और सीओ सहित तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश हो रही है। आसपास और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने जानकारी दी कि गुरुवार को गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम था। सब लोग शाम को वहीं थे। 

शुभम के मौत की खबर जैसे ही लोगों को पता चली, भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। उनका पूरा परिवार सदमें में है। सिर्फ 22 साल का शुभम अभी पढ़ाई कर रहा था। गायत्री प्रसाद प्रजापति के समर्थक भी गांव पहुंच गए हैं। गायत्री प्रजापति कई आपराधिक मामलों में विगत 3 साल से जेल में बंद है। आय से अधिक संपत्ति मामले में फिलहाल वह ईडी के निशाने पर हैं। गत दिनों ही उनके अमेठी और लखनऊ के आवास पर छापेमारी की गई थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.