अवकाश पत्र में लिखा- मुझे रखना है करवा चौथ का व्रत, सीएमओ ने दिया नोटिस

अमरोहा में पत्नी की सेवा के लिए मांगी छुट्टी : अवकाश पत्र में लिखा- मुझे रखना है करवा चौथ का व्रत, सीएमओ ने दिया नोटिस

अवकाश पत्र में लिखा- मुझे रखना है करवा चौथ का व्रत, सीएमओ ने दिया नोटिस

Google Image | Symbloic Image

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दिलचस्प खबर सामने आई है। यहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने करवा चौथ पर्व पर पत्नी की सेवा के लिए एक दिन का आकस्मिक अवकाश मांगा। उसका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ तमतमा गए। उन्होंने कर्मचारी को नोटिस जारी कर इस जवाब तलब किया है। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सीएमओ कार्यालय में बतौर कनिष्ठ सहायक तैनात राजकुमार ने मंगलवार को सीएमओ के नाम एक पत्र लिखा। उसमें उन्होंने लिखा कि करवा चौथ पर प्रात:काल से उन्हें अपनी पत्नी की सेवा करनी है। इससे घर में सुख-शांति तथा खुशहाली आती है। उस महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखना है। राजकुमार का यह पत्र उनके ही किसी साथी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

सीएमओ ने जारी किया नोटिस
सीएमओ डा. सत्यपाल सिंह ने बताया कि राजकुमार ने पोर्टल पर आवेदन कर उनसे अवकाश तो लिया है, मगर उसमें करवा चौथ का जिक्र नहीं है। मगर, उनका हस्ताक्षरित अवकाश संबंधी एक अन्य पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें करवा चौथ का व्रत रखने व पत्नी की सेवा करने की बात लिखी गई है। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.