आजम खान और अब्दुल्ला को सतीश महाना ने दिलाई विधायक पद की शपथ, 27 महीने बाद जेल से हुए रिहा

उत्तर प्रदेश : आजम खान और अब्दुल्ला को सतीश महाना ने दिलाई विधायक पद की शपथ, 27 महीने बाद जेल से हुए रिहा

आजम खान और अब्दुल्ला को सतीश महाना ने दिलाई विधायक पद की शपथ, 27 महीने बाद जेल से हुए रिहा

Tricity Today | आजम खान और अब्दुल्लाह को सतीश महाना ने दिलाई विधायक पद की शपथ

Lucknow News : समाजवादी पार्टी के रामपुर से विधायक आजम खान ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। उनके साथ अब्दुल्लाह आजम को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने कक्ष में शपथ दिलाई। सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे पहुंचें। पहले आजम सपा विधायकों के साथ सपा विधानमंडल कार्यालय गए। यहां से 11:00 बजे सदन पहुंचे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। वहीं, इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। सपा की अगुवाई में पहले से अधिक मजबूत हुआ विपक्ष कानून-व्यवस्था और बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। 

27 महीने बाद जमानत पर हुए रिहा
बीते दिनों आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी थी। जमानत पर वे 27 महीनों बाद जेल से बाहर आए थे। तब से ही सपा विधायक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उन्होने कहा, जब मुझे जेल में इंस्पेक्टर ये कह सकता है अंडर ग्राउंड हो जाएं आप पर बहुत मुकदमे हैं। ऐसा ना हो कि आपका इनकाउंटर हो जाए। तो आपकी जान खतरे में है, इसलिए पता नहीं मेरा सफर कहा तक का है। सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराजगी के सवाल पर आजम खान ने कहा नाराज होने के लिए कोई आधार होना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं खुद ही निराधार हूं तो आधार कहा से आएगा। मैं गली में रहने वाला एक गरीब आदमी हूं। हां एक खता हुई थी कि बच्चों के हाथ में कलम देना चाहा था और चाहा है, वो मिशन आज भी जिंदा है।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.