आजम खां, पूर्व सांसद डॉ. तंजीम फातिमा और पूर्व विधायक अब्दुल्ला दोषी करार, तीनों सीधे जाएंगे जेल

Rampur News : आजम खां, पूर्व सांसद डॉ. तंजीम फातिमा और पूर्व विधायक अब्दुल्ला दोषी करार, तीनों सीधे जाएंगे जेल

आजम खां, पूर्व सांसद डॉ. तंजीम फातिमा और पूर्व विधायक अब्दुल्ला दोषी करार, तीनों सीधे जाएंगे जेल

Google Photo | आजम खां, पूर्व सांसद डॉ. तंजीम फातिमा और पूर्व विधायक अब्दुल्ला

Rampur News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) बुधवार का फैसला आ गया। कोर्ट ने अपने फैसले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डा. तंजीम फातिमा और बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला दोषी करार दे दिया है। मामले में कोर्ट ने तीनों को सात-सात साल की सजा दी है। कोर्ट से सजा के बाद तीनों यहीं से सीधे जेल भेजे जा रहे हैं। इस फैसले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी आज चौकन्ना था। कचहरी में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।  

क्या है मामला
इस मामले में आजम खां और उनकी पत्नी तजीन फात्मा भी आरोपी हैं। आजम खां के परिवार के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की ओर से गंज कोतवाली में तीन जनवरी 2019 को दर्ज कराया गया था। आरोप है कि आजम खां ने बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं। जन्म प्रमाणपत्र को लेकर ही पूर्व में अब्दुल्ला की विधायकी जा चुकी है। आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा स्थानांतरित कराने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे मंगलवार को खारिज कर दिया गया। आजम को तीन और अब्दुल्ला को पूर्व में एक मुकदमे में सजा हो चुकी है। उनके खिलाफ 84 मुकदमे अदालतों में विचाराधीन हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.