Lucknow News : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया है। अब चार मई की सुबह मतदान करवाया जाएगा। दूसरी ओर दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के पहले चरण में धुंआधार प्रचार किया है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 7 दिनों में योगी ने 28 रैली की हैं। वह पहले चरण के सभी 10 नगर निगमों में प्रचार करने पहुंचे। पहले चरण के तहत 9 मंडलों के 37 जिलों में चार मई को मतदान करवाया जाएगा। इनमें से 22 जिलों में योगी आदित्यनाथ ने जनता से सीधा संवाद किया है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक यूपी में पहले चरण में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। उसके बाद 13 मई को मतगणना होगी। महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा। पहले चरण में 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक लोग मतदाता करेंगे।
राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपनी पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर, 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है।