मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मिर्जापुर पहुंचे, कोविड सेंटर का लिया जायजा और ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

UP News : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मिर्जापुर पहुंचे, कोविड सेंटर का लिया जायजा और ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मिर्जापुर पहुंचे, कोविड सेंटर का लिया जायजा और ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

Social Media | मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा ल‍िया। मुख्यमंत्री ने अधि‍कार‍ियों से सूचनाओं के आदान-प्रदान के काम के बारे में जाना। कंट्रोल रूम किस प्रकार काम करता है। किस तरह सूचनाएं यहाँ मिलती है इसके बारे में अधिकारियों से सारी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ब्‍लॉक लेवल अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन प्‍लांट का शुभारंभ क‍िया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 3957 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 हजार 441 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश में 2 लाख 98 हजार 808 टेस्ट किए गए थे।ये जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि प्रदेश के चित्रकूट और कासगंज जिलों से कोरोना का सिर्फ एक-एक नया मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल 69,828 एक्टिव केस थे। आज एक्टिव केस 7 हजार और कम हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी का रिकवरी रेट अब 94.7 फीसदी हो गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.