गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

बड़ी खबर : गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ ने डीएम सुहास एलवाई को किया सम्मानित

Uttar Pradesh News : मेयोहाल स्वर्ण जयंती महोत्सव पर गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को प्रयागराज में सम्मानित किया गया है। सुहास एलवाई को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई आईएएस, अभिनव सिन्हा और दिलीप त्रिपाठी को सम्मानित किया गया है।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन से आईएएस सुहास एलवाई और दमयंती तांबे एवं स्क्वैश से अभिनव सिन्हा और दिलीप त्रिपाठी शामिल रहे। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को भी सीएम ने सम्मानित किया। सुप्रीम कोर्ट को जज विक्रम सिन्हा ने अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मेयो हाल के विस्तार की बात कही। सीएम योगी ने कहा कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का विकास और विस्तार किया जाएगा। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से इसके विस्तार और विकास लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। 

ये नेता रहे शामिल
मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, सांसद विनोद सोनकर व स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह और महापौर अभिलाषा गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
 
स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन
बता दें मेयो हॉल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो अक्तूबर को किया था। प्रतियोगिता में कुल छह खेल खेले जा रहे हैं जो कि रविवार से शुरू होकर सात अक्तूबर तक चलेंगे। आठ अक्तूबर को समापन समारोह होना था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि हैं, लेकिन अचानक सीएम का कार्यक्रम एक दिन पहले शुक्रवार को कर दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.