सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी की 120 करोड़ की सहायता राशि 

यूपी के 40 जिले बाढ़ से प्रभावित : सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी की 120 करोड़ की सहायता राशि 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी की 120 करोड़ की सहायता राशि 

Google Image | सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttar Pardesh News : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते 40 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। योगी सरकार ने इन जनपदों के लिए सहायता राशि जारी की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य आपदा मोचक निधि से जिलों के लिए 120 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की। इस धनराशि को बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सहायता देने के साथ ही कृषि निवेश अनुदान समेत दूसरे राहत कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। इनमें 20 जिलों को 5-5 करोड़ और दूसरे 20 जिलों को एक-एक करोड़ की धनराशि की जारी गई। 

40 जिलों के लिए 120 करोड़ जारी
इन जिलों में लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, बरेली, आजमगढ़, हरदोई, अयोध्या, बदायूं, फर्रुखाबाद, बस्ती, देवरिया और उन्नाव शामिल हैं. वहीं महराजगंज, बिजनौर, गाजीपुर, मऊ, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, हमीरपुर, गौतमबुद्धनगर, रामपुर, प्रयागराज, बुलंदशहर, मुरादाबाद, वाराणसी, लखनऊ और कासंगज के लिए 1-1 करोड़ की सहायता राशि आवंटित की गई है। 

सीएम योगी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित इलाकों की खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इससे पहले बाढ़ तैयारियों के लिए 10 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। यूपी में कई जगह बाढ़ से भारी नुक़सान हुआ है। यूपी में करीब  40 जिले जहां बाढ प्रभावित हैं वहीं कई जिलों  में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। सरयू, घाघरा, शारदा, राप्ती और सहायक नदियों का पानी कई गांव  में घुस जाने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूर्वांचल के कई ज़िले बुरी तरह से प्रभावित हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण भी किया था और समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.