सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से की फोन पर बात, कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से की फोन पर बात, कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से की फोन पर बात, कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना

Tricity Today | सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर बात कर विश्वविद्यालय के मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीजों, वहां कार्यरत चिकित्सकों और अन्य कार्मिकों का हालचाल पूछा है। विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। इन्हें कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किये जाना आवश्यक है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति ये बातचीत की है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर वार्ता कर विश्वविद्यालय के मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीजों और वहां कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों का हालचाल जाना है। आपकों बता दें कि इस आशय के समाचार प्रकाशित और प्रसारित हुए थे कि संस्थान के कतिपय चिकित्सक और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने वार्ता की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। इन्हें कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किये जाना आवश्यक है। कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण भी प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कुलपति से लक्षित आयु वर्ग के लिए तत्परतापूर्वक टीकाकरण कराये जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

आपकों बता दें कि इसके अलावा अलीगढ़ में मंगलवार को 227 कोरोना के मामले आए है। जिसके बाद अब जिले में 3130 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को जिले में 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। जनपद में अब तक 82 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.