सीएम योगी और अखिलेश यादव मृतकों के परिवार से करेंगे मुलाकात

हाथरस में 90 लोगों से अधिक लोगों की मौत : सीएम योगी और अखिलेश यादव मृतकों के परिवार से करेंगे मुलाकात

सीएम योगी और अखिलेश यादव मृतकों के परिवार से करेंगे मुलाकात

Tricity Today | Symbolic Image

Uttar Pradesh : हाथरस में सत्संग में भदगड़ में अब तक 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद से वहां कोहराम मचा हुआ है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दुख जाहिर किया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी जल्द ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए हाथरस रवाना हो सकते हैं। लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

मृतकों के परिवार को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये 
हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर की जाएगी। वहीं हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी इस बड़े हादसे की जांच करेगी। अलीगढ़ के कमिश्नर भी इसकी जांच करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.