लखनऊ में पर्यटकों को अपनी ओर खींचेगी 108 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति, हनुमंत धाम में पहुंचे सीएम योगी

बड़ी खबर : लखनऊ में पर्यटकों को अपनी ओर खींचेगी 108 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति, हनुमंत धाम में पहुंचे सीएम योगी

लखनऊ में पर्यटकों को अपनी ओर खींचेगी 108 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति, हनुमंत धाम में पहुंचे सीएम योगी

Social Media | Yogi Adityanath

Lucknow : प्रदेश में क्लार्क अवध के पीछे हनुमंत धाम मंदिर परिसर में भगवान हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का शिलान्यास योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। जिसके बाद मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू किया गया। गोमती नदी के तट पर देवरहा घाट के पास बने हनुमंत धाम में सवा लाख भक्तों का हनुमान जी के प्रतीकों के साथ हनुमत वाटिका का आकर्षण पर्यटकों को अपनी ओर खींचेगा। 

जीर्णोद्धार में बनारस की काली मिट्टी से बनी खास ईंटों का प्रयोग
इसके अलावा लक्ष्मण नगरी में भी श्रीराम भक्त हनुमान के हनुमंत धाम मंदिर के जीर्णोद्धार में बनारस की काली मिट्टी से बनी खास ईंटों का प्रयोग करवाएंगे। इसके साथ ही मंदिर में गणेश भगवान, मां दुर्गा और अन्य देवताओं की प्रतिमाय भी रखी जाएंगी। 

मुख्य द्वार पर नवगृह भी बने
मंदिर के मुख्य द्वार पर नवगृह भी बने हुए हैं। राजधानी में अपनी तरह के इस इकलौते नव निर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार पिछले सात वर्षों से हो रहा था और अब दोपहर जीर्णोद्धार और शाम को प्रसाद वितरण के बाद मंदिर के भक्तों के लिए दर्शनार्थ के लिए खुल जाएंगे।

महंत रामसेवक दास ने बताया
मंदिर के महंत रामसेवक दास ने बताया कि करीब 400 वर्ष पुराने इस आश्रम में हनुमान जी के ऐतिहासिक मंदिर के साथ ही दो प्रतिमाएं रखी जाएंगी। जिनमें से एक की स्थापना हो चुकी है और दूसरी का निर्माण कार्य सीएम योगी के शिलान्यास के बाद शुरू कर दिया गया। इसके बाद गंगा गोमती के किनारे बनने वाले इस नए पर्यटन स्थल पर हनुमत वाटिका जो कि भक्ति का एहसास कराएगी। खासतौर पर मंदिर परिसर में स्थापित सवा लाख हनुमान जी के प्रतीक सभी श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचेगी। महंत राम सेवक दास ने बताया कि जीर्णोद्धार कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। वहीं कार्यक्रम में स्वामी अवधेशानंद भी मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.