सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर ने मारी बाजी, गौतमबुद्ध नगर को मिला यह स्थान

उत्तर प्रदेश में बढ़ा राजस्व : सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर ने मारी बाजी, गौतमबुद्ध नगर को मिला यह स्थान

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर ने मारी बाजी, गौतमबुद्ध नगर को मिला यह स्थान

Google Image | सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh : साल 2022-2023 की पहली तिमाही में उत्तर प्रदेश के सात जोन जीएसटी और वैट के माध्यम से तय लक्ष्य से ज्यादा का राजस्व प्राप्त करने में सफल रहे। इसका आंकड़ा राजस्व विभाग ने जारी कर दिया है। प्रदेश में पहला स्थान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर है। गोरखपुर जोन को पहली तिमाही के लिए 422.24 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया था, जिसने 500.39 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर संग्रह किया। इस जोन के राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत 118.51 फीसद रहा।

दूसरे पायदान पर गोरखपुर
 कर संग्रह के मामले में दूसरे नम्बर पर अयोध्या जोन रहा, जिसे पहली तिमाही के लिए 344.62 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था। इसने 385.17 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया। कर संग्रह के मामले में इस जोन का प्रदर्शन 111.77% प्रतिशत रहा।

मुरादाबाद रहा तीसरे पायदान पर
तीसरे नम्बर पर मुरादाबाद जोन रहा, जिसे पहली तिमाही के लिए 280.90 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। इस जोन के प्रदर्शन का प्रतिशत 107.10% रहा और इसने 300.86 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया।

चौथा स्थान पर रहा बरेली
बरेली जोन को 329.94 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। प्रदर्शन के मामले में इस जोन ने 348.28 करोड़ रुपये का कर संग्रह कर चौथा स्थान प्राप्त किया। परफॉर्मेंस का प्रतिशत देखा जाए तो इसका 105.56% रहा। पांचवें नम्बर पर वाराणसी-II जोन रहा, जिसे 497.90 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। इस जोन ने 519.07 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया। इसका प्रतिशत 104.25% रहा।

छठे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर
राजस्व प्राप्ति के मामले में छठे नम्बर पर गौतमबुद्ध नगर जोन है। इस जोन को 2293.13 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था और इस जोन ने 2367.82 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया। लक्ष्य प्राप्ति का इसका प्रतिशत 103.26% रहा।

सातवें स्थान पर वाराणसी
सातवें नम्बर पर वाराणसी-I जोन रहा जिसे 465.70 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था। इस जोन ने 467.85 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किए। लक्ष्य प्राप्ति का इसका प्रतिशत 100.46 रहा।

जीएसटी पंजीयन में बेहतरीन रहा यूपी का प्रदर्शन
अप्रैल से जुलाई के बीच जीएसटी में नये पंजीयन के मामले में भी उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इन चार माह में कुल एक लाख 30 हजार 52 नए कारोबारियों ने जीएसटी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया। अब प्रदेश में कुल रजिस्टर्ड कारोबारियों की संख्या 26 लाख 50 हजार 148 हैं। 8430 नए पंजीयन के साथ गोरखपुर जोन पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर वाराणसी-II जोन है, जहां 7865 नए कारोबारियों ने जीएसटी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। 7417 नये पंजीयन के साथ अयोध्या तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 7187 नए पंजीयन के साथ गौतमबुद्ध नगर चौथे स्थान पर रहा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.