Mathura News : हाईवे थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में हिंदूवादी संगठनों ने धर्मांतरण करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में धार्मिक सामग्री, लैपटॉप आदि भी जब्त किए गए। धर्मांतरण को लेकर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मांतरण कराने आए एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें सैमसन सैमुअल निवासी गुड़गांव, अमरदेव इंद्रपुरी कॉलोनी मथुरा, विकास भोई दिल्ली, अजय सेल्वराज निवासी नई दिल्ली, राकेश आजादपुर नई दिल्ली के खिलाफ धर्मांतरण से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बाइबिल और अन्य धर्मों की किताबें जब्त
आपको बता दें कि इंद्रपुरी कॉलोनी में धर्मजागरण के लोगों को सूचना मिली कि एक घर में बाहर से कुछ लोग आए हैं, जो कॉलोनी के भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जहां 70 कुर्सियों पर 63 आदमी बैठे मिले। इससे हड़कंप मच गया। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर बाहर से आए लोगों में हड़कंप मच गया। मौके से जब बाइबिल और दूसरे धर्मों की किताबें जब्त की गईं तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। गहन जांच के बाद देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग चर्चा कर रहे हैं कि ऐसे रैकेट से सावधान रहें।
पैसों का लालच देता है रैकेट
हिंदू संगठनों से जुड़े विजय गूजर, अजय शर्मा, बलराम आदि का कहना है कि यह एक रैकेट है, जो हिंदू धर्म के लोगों को अपनी बातों में फंसाता है। उन्हें पैसों का लालच भी देता है। भोले-भाले लोग, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है, इनके बहकावे में आकर ईसाई धर्म अपना लेते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म को कमजोर करना है।