फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 58 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी

NOIDA COVID-19 UPDATE : फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 58 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी

फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 58 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी

Tricity Today | Symbolic Photo

  • एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 270 के पार
  • पिछले 24 घंटे में 58 नए लोगों में वायरस की पुष्टि
  • जिला स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता
  • जानिए उत्तर प्रदेश के टॉप 10 जिलों का हाल
     
Gautam Buddha Nagar : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 58 लोगों के भीतर कोविड-19 की पुष्टि हुई है। पिछले करीब 32 दिनों में पहली बार इतने सारे मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ने लगी है। इस समय पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में टोटल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 273 पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी वेव में कोरोना से मौत ना के बराबर हुई हैं।

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 273 पहुंची
गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर शाम को कोरोना संक्रमण की अपडेट रिपोर्ट जारी की गई। इसके मुताबिक पूरे जनपद में 58 लोगों के भीतर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी समय के दौरान 17 लोग कोविड-19 से ठीक होकर वापस अपने घर होते हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत कोविड-19 से नहीं हुई है। इस समय जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 273 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक पूरे जिले में अभी तक 1,02,950 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

कौन से जिले में कितने मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में ही आए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 57, लखनऊ में 57, गाजियाबाद में 22, वाराणसी में 12, कानपुर नगर में 7, झांसी में 9, जौनपुर में 4, प्रयागराज में 2, हरदोई में 7, आगरा में 5, रायबरेली में 5, बुलंदशहर में 3, हमीरपुर में एक, शाहजहांपुर में 8 और सोनभद्र में 2 आदि मामले सामने आए हैं।

टॉप 10 जनपदों में सक्रिय मरीजों की संख्या
  1. लखनऊ में 311
  2. गौतमबुद्ध नगर में 273
  3. गाजियाबाद में 121
  4. वाराणसी में 73
  5. कानपुर नगर में 49
  6. झांसी में 29
  7. जौनपुर में 27
  8. प्रयागराज में 27
  9. हरदोई में 21
  10. आगरा में 19

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.