Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण से 3 और लखनऊ में 22 मौत
गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 425 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं
महामारी के चलते 3 लोगों की मौत हो गई है
प्रयागराज में 1,576 नए मामले आए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है
Coronavirus in Uttar Pradesh: कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गाजियाबाद समेत प्रदेश भर के जिलों में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं। गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 425 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। महामारी के चलते 3 लोगों की मौत हो गई है। अब तक जिले में 106 लोग मर चुके हैं। जिले में इस वक्त 3,338 मरीज हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का तो बुरा हाल हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 5,897 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। इस वक्त 50,964 लोग संक्रमण से बीमार हैं। सोमवार को शहर में 22 लोगों की मौत हुई है। प्रयागराज में 1,576 नए मामले आए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है। अभी जिले में 15,950 सक्रिय मामले हैं। कानपुर नगर में 1,365 लोग और संक्रमित हो गए हैं, 18 लोगों की मौत हो गई हैं। अब तक कानपुर नगर में 960 लोग इस महामारी के कारण मर चुके हैं।
लखनऊ में मरने वालों की संख्या 1525 तक पहुंच गई है। प्रयागराज में 516 और वाराणसी में 525 लोग मर चुके हैं। वाराणसी में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 2,668 नए मामले आए हैं। इसी दौरान 10 लोगों की मौत भी हुई है। सोमवार को गाजियाबाद में एक बार फिर संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ी है। 827 लोग और बीमार पड़ गए हैं। अब जिले में 3,275 मरीज हैं। गोरखपुर में 810 लोग संक्रमित हुए हैं और 5 की मौत हो गई है। मेरठ में भी तेजी के साथ संक्रमण बढ़ रहा है। सोमवार को 911 मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं और 4 उपचाराधीन मरीजों की मौत हो गई है। मेरठ में अब तक 461 लोग इस महामारी के कारण मर चुके हैं।
बरेली, झांसी, मुरादाबाद, आगरा, मुजफ्फरनगर, बलिया, लखीमपुर खीरी, मथुरा, रायबरेली, देवरिया, सुल्तानपुर, उन्नाव और बाराबंकी जिलों में सबसे ज्यादा मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं। अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो 28,287 नए मरीज मिले हैं। अब पूरे राज्य में 2,08,523 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 167 लोगों की मौत हो गई है। अब तक उत्तर प्रदेश में 9,997 लोग इस वायरस के कारण मर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों की स्थिति पर एक नजर