पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त, जिला प्रशासन सफल मतदान करवाने की तैयारी में जुटा

बागपत विधानसभा चुनाव :  पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त, जिला प्रशासन सफल मतदान करवाने की तैयारी में जुटा

पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त, जिला प्रशासन सफल मतदान करवाने की तैयारी में जुटा

Tricity Today | जिलानिर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव

Bagpat News : पहले चरण की 58 सीटों का प्रचार प्रसार समाप्त हो गया है। 10 तारीख को मतदान होगा। ऐसे में सफल मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। विधानसभा चुनाव 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मंगलवार दोपहर को पुलिस लाइन बागपत में जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव एवं एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की ।

522 मतदान केंद्र
पुलिस लाइन में आयोजित की गई बैठक में जनपद की तीनों विधानसभाओं के लिए 522 मतदान केंद्रों के 1047  मतदेय स्थलों पर 10 फरवरी को मतदान किया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन बागपत ने समस्त तैयारी पूर्ण कर ली है साथ ही जिला प्रशासन, खुफिया तंत्र भीअलर्ट मोड पर है। बागपत प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा का पूरा चक्रव्यूह तैयार कर लिया है । 

भय मुक्त मतदान करें
जिलानिर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने जनपदवासियों से अपील की है कि जनपद बागपत के सभी मतदाता प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में आने वाली 10 फरवरी को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर भय मुक्त मतदान करें। जिन युवाओं को मतदान करने का अवसर प्रथम बार मिल रहा है वे युवा भी अधिक से अधिक मतदान करे और लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आज पुलिस लाइन बागपत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस के आलाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई जिसमें निर्वाचन में लगे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा  निर्देश भी दिए।

इस दौरान डीएम राजकमल यादव, एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह और एएसपी मनीष मिश्रा व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.