Tricity Today | जिला मुख्यालय में डीएम और पुलिस अधीक्षक ने बुलाई बैठक
Auraiya News : औरैया जिले के जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने अपराध रोकथाम, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर और भूमि विवाद निस्तारण आदि की समीक्षा हुई।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में हत्या, बलात्कार, अपहरण, महिला उत्पीड़न, पास्को एक्ट और दहेज प्रथा आदि प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए है। इस दौरान जिलाधिकारी ने गुंडा एक्ट के तहत आदतन अपरधियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चारू निगम रही मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को जिलाबदर, गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी के लिए संबंधित को निर्देशित किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उपजिलाधिकारी बिधूना मती लवनीत कौर और जनपद में स्थापित न्यायालयों के सभी सरकारी वकील (APO), क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार और क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान आदि अफसर मौजूद रहे।