एसपी ने कहा- जमीन के लालच में की गई थी हत्या

कौशांबी तिहरे हत्याकांड के आठ आरोपी गिरफ्तार : एसपी ने कहा- जमीन के लालच में की गई थी हत्या

एसपी ने कहा- जमीन के लालच में की गई थी हत्या

Tricity Today | कौशांबी तिहरे हत्याकांड के आठ आरोपी गिरफ्तार

Kaushambi News : संदीपन घाट के मोहिद्दीनपुर गौस के पंडा चौराहे पर 14 सितंबर की रात गोली मारकर की गई पिता-पुत्री व दामाद की हत्या की वजह जमीन की लालच थी। पकड़े गए आठ अभियुक्तों ने हत्या का अपराध स्वीकार किया है। घटना में शामिल दो आरोपियों की तलाश जारी है। जबकि तीसरा आरोपी घायलावस्था में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती है। 

एक साल पहले से थी जमीन पर नजर
गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी रायफल समेत दो तमंचा व कारतूस बरामद किये गये हैं। छबिलवा निवासी अनुसूचित जाति के होरीलाल के दामाद शिवसरन निवासी कांकराबाद कोखराज ने पंडा चौराहा में डेढ़ वर्ष पहले एक भूमि क्रय की थी। शिवसरन वहीं झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी बृजकली के साथ रहता था। 14 सितंबर की रात तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
 
गुस्साए लोगों ने लगा दी थी आरोपियों के घरों में आग
दूसरे दिन, सुबह आक्रोशित परिवार के लोगों ने चौहान और यादव लोगों के घरों व दुकानों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने गुड्डू यादव, अरविंद निवासी छबिलवा, अमर सिंह निवासी पथरहा, अमित सिंह, अनुज, राजेंद्र सिंह, पीएसी कर्मचारी सुरेश व अजीत निवासी मोहिद्दीनपुर गौस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने कुछ घंटे में ही अजीत व अमर सिंह को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी। धीरे-धीरे कर पुलिस ने गुड्डू, अरविंद, अमित, अनुज व सुरेश को भी पकड़ लिया। पूछताछ में जमीनी विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने तीरथ को भी पकड़ लिया है। जबकि जयकरन फरार है और अनूप घटना वाले दिन गोली लगने से एसआरएन अस्पताल में भर्ती है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पकड़े गये आरोपियों ने जमीन की लालच में हत्या का जुर्म स्वीकार किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.