पांचवे चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने की खास तैयारियां, यूपी के इन जिलों में होगी वोटिंग, 693 प्रत्याशी आजमां रहें किस्मत

UP Chunav 2022 : पांचवे चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने की खास तैयारियां, यूपी के इन जिलों में होगी वोटिंग, 693 प्रत्याशी आजमां रहें किस्मत

पांचवे चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने की खास तैयारियां, यूपी के इन जिलों में होगी वोटिंग, 693 प्रत्याशी आजमां रहें किस्मत

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरण के चुनाव हो चुके हैं। अब पांचवे चरण के मतदान की तैयारी हो गई हैं। शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांचवे चरण में 12 जनपदों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 7 से शाम 6 तक वोटिंग होगी। इसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रबस्ती और गोण्डा समेत कुल 12 जनपद शामिल हैं। बता दें कि इस चरण में 693 प्रत्याशी हैं जिसमें 90 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

पांचवे चरण में 2.25 करोड़ मतदाता
निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरह से चुनाव कराने के लिए अधिकारियों निर्देश दिए हैं। वहीं 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक, 20 व्यय प्रेक्षक, अतिरिक्त 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि पांचवे चरण में 2.25 करोड़ मतदाता, 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिलाएं और 1727 तृतीय लिंग मतदाता। 25995 मतदेय स्थल, 14030 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें कोविड 19 के तहत सभी बूथों पर व्यवस्थाएं की गई हैं।

पांचवे चरण में चुनाव आयोग ने की ये तैयारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनो स्तर पर करेगा। इसके अलावा वीडियो कैमरे की भी व्यवस्था की गई है। वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्ध सैनिक बल तैनात किए जा रहें हैं। ईवीएम की सुरक्षा भी अर्ध सैनिक ब्लो के हवाले। 6348 भारी वाहन, 6630 हल्के वाहन, 114089 मतदान कार्मिक लगाए गए। मतदेय स्थलों पर आवश्यक ईवीएम, वीवी पैट अलग जनपदों में रिजर्व ईवीएम, वीवी पैट की व्यवस्था के साथ ही प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.