पर्यावरण संरक्षण करने वाली प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान, पूरी जानकारों

गोरखपुर : पर्यावरण संरक्षण करने वाली प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान, पूरी जानकारों

पर्यावरण संरक्षण करने वाली प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान, पूरी जानकारों

Tricity Today | डीएफओ गोरखपुर अविनाश कुमार

गोरखपुर : प्रख्यात पर्यावरणविद् माइक हरिगोविंद पाण्डेय हेरिटेज इनवायरमेंट एण्ड वाइल्ड लाइफ अवार्ड 2021 के अंतर्गत प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान समारोह उनकी ‘फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी’ शीर्षक से उनकी फिल्मों की स्क्रिनिंग के दौरान होगा।  महायोगी गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में शनिवार शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में माइक एच पाण्डेय भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान खुला सत्र भी आयोजित होगा जिसमें लोग माइक एच पाण्डेय से सीधा संवाद कर सकेंगे। 

डीएफओ गोरखपुर अविनाश कुमार ने बताया कि गोरखपुर वन प्रभाग एवं हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निशुल्क है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बांस मिशन की ओर से लक्ष्मीपुर में बनाई गई बांस की सीएफसी में प्रशिक्षण लेने वाली ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित किए गए उत्पाद भी प्रदर्शित होंगे। उन्होंने छात्रों एवं प्रकृति प्रेमियों से अपील किया ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर उत्साह वर्धन करें। कार्यक्रम में ब्रांड एस्प्रा भी सहयोग कर रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार की देर शाम माइक एच पाण्डेय गोरखपुर पहुंच गए हैं। 

इनका होगा सम्मान
डॉ गोविंद पाण्डेय पर्यावरणविद्, एमएमएमयूटी 
डॉ  रामचेत चौधरी, कालानमक धान संरक्षण एवं प्रसार
डॉ अनीता अग्रवाल, पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीव प्रेम
अनुपम अग्रवाल, संयोजक हेरिटेज एवियंस एण्ड वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर 
चंदन प्रतीक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर
धीरज सिंह वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर
संदीप श्रीवास्तव हेरिटेज फोटोग्राफर
डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव पर्यावरण एवं पशु संरक्षण 
डा योगेश प्रताप सिंह पर्यावरण एवं वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ
रोहित सिंह पर्यावरण, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर
अश्वनी कुमार दूबे, वन्यजीव एवं पक्षियों का डाक टिकट का संग्रह रवि द्विवेदी पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण 
डॉ सीमा मिश्रा, वैज्ञानिक, पर्यावरण संरक्षण

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.