शातिर लुटेरे को इटावा पुलिस ने पकड़ा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार चालक से लूट कर हो गया था फरार

बड़ी खबर : शातिर लुटेरे को इटावा पुलिस ने पकड़ा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार चालक से लूट कर हो गया था फरार

शातिर लुटेरे को इटावा पुलिस ने पकड़ा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार चालक से लूट कर हो गया था फरार

Tricity Today | लुटेरा आसिफ सैफी

Itava : उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार चालक को बांधकर लूट करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बीते बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार में अचानक डीजल खत्म हो गया, जिससे कार रुक गई। वहीं लोगों ने देखा तो एक व्यक्ति जिसके मुंह पर कपड़ा और हाथ बंधे हुए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे वहां से फरार हो गए थे।

पुलिस की दो टीम कर रहीं थीं तलाश
बता दें कि कार चालक विशाल पुत्र वासुदेव, जगदंबा कैंप मालवीय नगर दक्षिण दिल्ली का रहना वाला है, जिसने थाना सैफई में तहरीर देकर दो लाख रुपए लूट ले जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद मामला दर्ज कर सैफई पुलिस ने छानबीन शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन पर दो टीमें गठित की गई थी, जो लगातार लुटेरों के पीछे पड़ी हुई थी। गुरुवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति विलिंदा पुल से कच्ची सड़क पर 50 मीटर दूरी पर हाथ पैर धो रहा है, जो यहां का निवासी नहीं लगता है। इस पर आनन-फानन में सैफई पुलिस टीम आनन-फानन में विलिंदा पुल के पास पहुंची।

साथियों के साथ मिलकर की थी लूट
लुटेरा आसिफ सैफी पुत्र साहबउद्दीन सैफी निवासी ब्रह्मपुरी थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मेरे दो अन्य साथी दद्दन वर्मा पुत्र सीताशरण चौधरी निवासी गुलरिहा थाना उमरिया जिला बहराइच व अरशद अली पुत्र रोजन अली निवासी बाजपुर व शुगर फैक्ट्री के पास थाना नवाबगंज जिला गोंडा हैं। यह दोनों मेरे साथ ही थे, वह लोग निकल गए हैं, लेकिन मैं यहां से नहीं निकल पाया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा और एक लाख 35 हजार रुपए बरामद किए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.