योगी आदित्यनाथ ने 7 दिग्गज आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए, देखिए किसको कहां भेजा

एडीजी आलोक सिंह को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी : योगी आदित्यनाथ ने 7 दिग्गज आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए, देखिए किसको कहां भेजा

योगी आदित्यनाथ ने 7 दिग्गज आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए, देखिए किसको कहां भेजा

Google photo | Alok Singh

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती देर रात को आईपीएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर रहे और वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक आलोक सिंह का तबादला कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने आलोक सिंह पर विश्वास जताते हुए एक बार फिर उनको कानपुर नगर का एडीजी बना दिया है। आलोक सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश में 6 अन्य एडीजी अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

पीसी मीणा को एडीजी बरेली जोन बनाया
लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस पीयूष आनंद को एडीजी प्रशासन बना दिया गया है। लंबे समय से एडीजी प्रशासन के पद पर जमे पीसी मीणा को एडीजी बरेली जोन बनाया गया। वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार ने आईपीएस प्रेम प्रकाश को प्रयागराज से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया 

आईपीएस भानु भास्कर का भी तबादला हुआ
वाराणसी पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए आईपीएस सतीश गणेश को जीआरपी एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तर प्रदेश के दिग्गज आईपीएस अधिकारियों में शामिल भानु भास्कर को प्रयागराज का नया एडीजी बनाया गया है। आईपीएस राजकुमार को एडीजी लॉजिस्टिक की जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस विजय कुमार मौर्या से लॉजिस्टिक्स का चार्ज लिया गया, अब विजय कुमार मौर्या एडीजी होमगार्ड रहेंगे।।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.