ड्रोन से फसलों पर स्प्रे कर सकेंगे किसान, नई तकनीक देखने को लगी भीड़

Amroha News : ड्रोन से फसलों पर स्प्रे कर सकेंगे किसान, नई तकनीक देखने को लगी भीड़

ड्रोन से फसलों पर स्प्रे कर सकेंगे किसान, नई तकनीक देखने को लगी भीड़

Tricity Today | ड्रोन से फसलों पर स्प्रे कर सकेंगे किसान

Amroha News : त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर ने किसानों के गन्ने की फसल पर ड्रोन के माध्यम से स्प्रे करने की नई विधि शुरू की है। इससे किसानों को समय और लागत दोनों की बचत होगी। 

आधे घंटे में एक एकड़ फसल पर स्प्रे
चीनी मिल के उपाध्यक्ष अमोद कुमार शर्मा ने ड्रोन के माध्यम से गन्ने की फसल में स्प्रे का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ड्रोन एक बार में 10 लीटर पानी ले सकता है। इससे पांच मिनट में एक बीघा फसल पर स्प्रे हो जाएगा। इस तरह एक एकड़ भूमि की फसल में 20 से 30 मिनट का समय लगेगा। 

बड़े पैमाने पर किया जाएगा स्प्रे
आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि फिलहाल छोटे स्तर पर ड्रोन के माध्यम से स्प्रे कराया जा रहा है। किसानों का सहयोग मिला तो वृहद स्तर पर स्प्रे शुरू कराया जाएगा। पहले दिन जल्लोपुर, जयतोली, बिहारीपुर, दढ़ियाल सहित सात गांवों में किसानों की फसल में स्प्रे कराया गया। नई तकनीक से स्प्रे देखने के लिए किसानों की भीड़ जुटी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.