अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम के बीच तीखी बहस, अखिलेश बोले- तुम अपने पिताजी से लेकर आए पैसा, आपकी तो जनता ने गर्मी निकाल दी

UP Vidhansabha : अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम के बीच तीखी बहस, अखिलेश बोले- तुम अपने पिताजी से लेकर आए पैसा, आपकी तो जनता ने गर्मी निकाल दी

अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम के बीच तीखी बहस, अखिलेश बोले- तुम अपने पिताजी से लेकर आए पैसा, आपकी तो जनता ने गर्मी निकाल दी

Tricity Today | केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव

Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। पिछले 3 दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हो रही है। बुधवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विपक्ष के नेता व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई। हालात बिगड़ते देखकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हस्तक्षेप किया। दोनों के बीच चल रही तीखी बहस को किसी तरह खत्म करवाया गया। अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को यहां तक कह दिया कि राशन बांटने और विकास कार्यों के लिए क्या आप अपने पिताजी से पैसा लेकर आए थे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- क्या अखिलेश यादव सैफई से जमीन बेचकर पैसा लाए
यूपी विधानसभा में बहस शुरू हुई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बोलना शुरू किया। उन्होंने सड़कों और दूसरे विकास कार्यों का ब्यौरा पेश किया। इसी बीच अखिलेश यादव खड़े हुए। उन्होंने कहा, "अध्यक्ष जी उपमुख्यमंत्री से पूछिए, इनके जिला मुख्यालय के लिए सड़क किसने बनवाई थी।" जब अखिलेश यादव बैठ गए तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एक्सप्रेसवे, हाईवे, पुल, नाले और सड़कों को लेकर कहते रहते हैं कि यह हमने बनवाया, वह हमने बनवाया है। क्या अखिलेश यादव सैफई में जमीन बेचकर यह पैसा लेकर आए थे? उन्होंने जनता के पैसे से ही तो काम करवाया है।" इस पर अखिलेश यादव भड़क गए। वह खड़े हुए और उन्होंने कहा, "आपने जो जनता को मुफ्त राशन बांटा और जिन विकास योजनाओं का ढिंढोरा पीट रहे हैं, उनके लिए क्या अपने पिताजी से पैसा लेकर आए थे।" अखिलेश यादव ने तीन बार केशव प्रसाद मौर्य को हड़काते हुए चुप रहो, चुप रहो, चुप रहो कहा।

'जनता वाली बात मत करो जनता ने आपकी गर्मी निकाल दी थी, फिर भी डिप्टी सीएम बन गए'
सदन में यह बहस देर तक चलती रही। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनहित और जनता की बात की। इस पर अखिलेश यादव बोले, "आप जनता की बात मत करो। इसलिए मत करो क्योंकि जनता ने आपकी गर्मी निकाल दी थी। आप चुनाव हार गए थे। आपको जनता ने वोट नहीं दिया था। चुनाव हारने के बावजूद और आपकी गर्मी निकालने के बावजूद आप डिप्टी सीएम बन गए। बताइए जनता ने आपकी गर्मी निकाली थी कि नहीं। निकाली थी।" इसके बाद विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देखकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपने आसन से खड़े हुए और दोनों पक्षों को संयम बरतने की हिदायत दी। इसके अलावा सतीश महाना ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव से कहा, "आप दोनों लोग अध्यक्ष को संबोधित करते हुए बात कीजिए। एक दूसरे को संबोधित मत कीजिए।"

कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा का यह सत्र हंगामाखेज चल रहा है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तमाम मुद्दे उठाते हुए हमलावर रहा है। सोमवार और मंगलवार को विपक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल खड़े किए थे। जिनका खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया था। अब बुधवार को नेता प्रतिपक्ष और उपमुख्यमंत्री के बीच बेहद तीखी बहस हुई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.