-हुसैनगंज थाने में दर्ज करवाया मुक़दमा, अजय कुमार लल्लू के ख़िलाफ़ 323, 427, 352 आईपीसी में एफआईआर
-यूपी कॉंग्रेस में गुटबाज़ी के बाद मामला कोर्ट तक जा पहुंचा, कांग्रेसी ही दर्ज करवा रहे कॉंग्रेसियों पर मुक़दमा
-कई पुराने नेताओं की उपेक्षा के बाद आर-पार की लड़ाई में पुराने कांग्रेसी, प्रियंका के प्रभारी रहने के बावजूद अंतरकलह
-सुनील राय ने कहा- अजय कुमार लल्लू को जेल भिजवा कर रहूंगा, सवर्णों को हीन भावना से देखते हैं
Lucknow News : कांग्रेस के प्रदेश सचिव रहे सुनील राय ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर सवर्ण विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी है। सुनील राय ने कहा, "अजय लल्लू के कांग्रेस में रहते हुए सवर्ण लोग पार्टी से नहीं जुड़ सकते हैं।" सुनील राय ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी से प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग की है।
सुनील राय ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में अजय लल्लू के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए उन्हें सवर्ण विरोधी बताया है। उन्हें पार्टी से हटाने की मांग की है। इसके साथ ही राय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व उनके लोगों से अपनी हत्या की आशंका जताते हुए प्रदेश की योगी सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है।
राय का आरोप- लल्लू लगातार कांग्रेस को गिरा रहे हैं
यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए सुनील राय ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सबको लेकर चलने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लल्लू लगातार कांग्रेस को गिराने का काम कर रहे हैं। पहले यह पार्टी सर्व समाज की पार्टी थी, पर अब लल्लू के व्यवहार से तमाम बड़े नेता कांग्रेस से कट गये हैं।
'पिछले 25 सालों से कांग्रेस में हैं, कुछ नहीं मिला है'
इस संबंध में सुनील राय ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। विगत 25 सालों से लगातार पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं, पर न तो चुनाव लड़ने का कभी अवसर मिला और न ही एक बार प्रदेश सचिव को छोड़कर संगठन में ही कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली। जबकि बाहर से आए लोग लगातार सम्मान पाते रहे।
राय ने कहा- अजय कुमार लल्लू को सवर्ण विरोधी हैं
इस पत्र में राय ने अजय कुमार लल्लू को सवर्ण विरोधी बताते हुए कहा है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में पार्टी की बागडोर ऐसे हाथ में है जो सवर्ण विरोधी हैं। सबको साथ लेकर चलने की क्षमता भी उनमें नहीं है। प्रदर्शन भी उनका सिर्फ आप लोगों को दिखावे के लिए फोटो खिंचवाने तक ही रहता है।
संदेश पार्टी दफ्तर से उतार फेंकने का आरोप
पत्र में राय ने लिखा है कि उन्होंने नव वर्ष पर उत्तर प्रदेश पार्टी मुख्यालय के समक्ष शुभकामना की एक होर्डिंग लगाई थी, जिसमें यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की तो फोटो थी, पर लल्लू की फोटो गलती से नहीं लग पायी थी। उस होर्डिंग में अपना फोटो न देखकर अजय लल्लू ने उसे उतरवा कर सड़क पर फिंकवा दिया था। इसका विरोध करने पर लल्लू और उनके लोगो ने बदसलूकी की थी। जिसके चलते बाद में पुलिस की मदद भी लेनी पड़ी।
'लखनऊ पुलिस दबाव में है, कार्रवाई नहीं कर रही है'
सुनील राय का आरोप है कि लल्लू के दबाव में पुलिस भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, जबकि उनके खिलाफ 323, 427, 352 की धाराओं के तहत लखनऊ के हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज है। प्रियंका गांधी को लिखे इस पत्र में राय ने अजय लल्लू पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए उनको बदलने की मांग की है।