प्रयागराज के फूलपुर में रेलवे फ्लाई ओवर पर शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने की आशंका व्यक्त की गई है। उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित निकाल निकाल लिए गये हैं फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, इस हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
प्रयागराज फूलपुर रेलवे फ्लाईओवर पर बस में आग लगते ही सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह बस हंड़िया से सिकंदरा की ओर जा रही थी श्रद्धालुओं से भरी बस स्कूल बस होने से फूलपुर की जनता मदद् के लिए मौके पर पहुंच गई। ऐसे में बस में सवार सभी यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूदकर अपनी और बच्चों की जान बचा ली।
इस दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही कोतवाल राजकिशोर अपने थाने के स्टाफ और दमकल गाड़ियों सहित दुर्घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे। रेलवे ओवरब्रिज पर देखते ही देखते धू धू कर जल रही बस पर पुलिस और दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। जिससे किसी भी तरह की कोई जान माल की क्षति नहीं हो पायी, वरना हृदय विदारक हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था इसी बीच पुलिस ने ओवर ब्रिज पर दोनों ओर की ट्रैफिक रोक दिया। जिससे पूरी ताकत से पानी का फव्वारा छोड़ा गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस कार्रवाई पर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।