Jewar Airport के लिए फोर लेन एक्सप्रेसवे बनेगा, योगी आदित्यनाथ ने किए 5 बड़े ऐलान

BIG BREAKING : Jewar Airport के लिए फोर लेन एक्सप्रेसवे बनेगा, योगी आदित्यनाथ ने किए 5 बड़े ऐलान

Jewar Airport के लिए फोर लेन एक्सप्रेसवे बनेगा, योगी आदित्यनाथ ने किए 5 बड़े ऐलान

Tricity Today | Yogi Adityanath

Jewar Airport News : जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजूदगी में जूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के बीच स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विस्तार से बताया कि जेवर एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार ने क्या प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से पांच बातों पर बेहद गंभीरता के साथ काम करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी, सेफ्टी, सिक्योरिटी, क्लीयरेंस और यूटिलिटी पर खास जोर देने की बात कही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब राज्य में हमारी सरकार वर्ष 2017 में बनी थी तो केवल दो एयरपोर्ट फंक्शनल थे। लखनऊ और वाराणसी के एयरपोर्ट से ही उड़ाने संभव थीं। आज हमारे पास 5 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं। जिनमें गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, आगरा और हिंडन शामिल हैं। इनके अलावा 8 मार्च से बरेली भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा। प्रदेश में वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट पर पहले से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान हो रही हैं। कुशीनगर में भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे, एक वाराणसी और दूसरा कुशीनगर में शुरू हो जाएगा। राज्य के मध्य में लखनऊ राजधानी पहले से ही एयर कनेक्टिविटी से जुड़ी हुई है। पश्चिम में हमारे पास जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में नया निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इनके अलावा अयोध्या में भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मतलब, उत्तर प्रदेश में 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे। इस तरह उत्तर प्रदेश आने वाले दिनों में 17 हवाई अड्डों का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।"
  1. कनेक्टिविटी : जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट के तहत राज्य सरकार कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए एक फोरलेन का एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। एयरपोर्ट के चारों ओर 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूदा सड़कों का विकास किया जाएगा। एयरपोर्ट तक रेल, मेट्रो व रैपिड मेट्रो सरकार और यमुना प्राधिकरण लेकर जाएंगे। कार्गो और पैसेंजर को अलग-अलग ट्रांसपोर्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह सारा काम उत्तर प्रदेश सरकार और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण मिलकर करेंगे।
  2. सेफ्टी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वायु यातायात के लिए सेफ्टी सर्वोपरि है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही जरूरी आदेश जारी कर चुकी है। एयरपोर्ट के दायरे में डंपिंग ग्राउंड और स्लॉटर हाउस जैसी गतिविधियों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। इन इलाकों में ऐसी गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस की यह जिम्मेदारी है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चारों ओर इस तरह के क्रियाकलाप संचालित ना होने पाएं। आपको बता दें कि डंपिंग ग्राउंड और स्लॉटर हाउस के चलते गंदगी का भक्षण करने वाले पक्षी आसमान में मंडराते हैं, जो वायु यातायात के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं।
  3. सिक्योरिटी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इलाके में सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कानून-व्यवस्था सरकार के लिए सर्वोपरि है। अंतरराष्ट्रीय स्तर कि सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस और जिला प्रशासन अपना एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण और गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर पहले ही एक योजना राज्य सरकार को भेज चुके हैं। जिसके तहत जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एक पुलिस उपायुक्त की नियुक्ति की जाएगी। एयरपोर्ट के इलाके में 3 नए थाने स्थापित किए जाएंगे।
  4. यूटिलिटी : जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों, यहां निवेश करने वाली कंपनियों और तमाम दूसरी गतिविधियों में काम करने वाले लोगों के लिए सुविधाओं का विकास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि पूरे एरिया में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिनमें आवास, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, पेयजल, परिवहन, सड़क और यातायात को शामिल किया गया है।
  5. क्लियरेंस : मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी परियोजना को प्रत्येक स्तर पर कुछ जरूरी अनापत्तियों की आवश्यकता होगी। इस दिशा में राज्य के सभी विभाग तेजी के साथ काम करेंगे। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परियोजना को किसी भी आपत्ति की वजह से लंबित नहीं होने दिया जाएगा। प्रोजेक्ट में मुख्यमंत्री ने परियोजना को पूरा करने के लिए समयबद्धता पर जोर देने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक परियोजना तेजी के साथ उचित दिशा में चल रही है। भविष्य में भी यह गति बनाए रखने की आवश्यकता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.