Moradabad News : जमीन का बैनामा कराने के नाम पर संभल के चीफ फार्मासिस्ट से 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर नौ आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
सस्ते रेट पर जमीन के चक्कर में फंसे
मझोला के प्रेम नगर गली नंबर छह निवासी मनोज कुमार सिंह संभल के जिला अस्पताल में चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर तैनात हैं। उन्होंने सीओ को तहरीर देकर बताया कि सभंल के कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गांव निवासी प्रदीप कुमार से उनकी जान-पहचान थी। उन्होंने कुछ दिन पहले सस्ते रेट में जमीन दिलाने की बात कही। उनकी बातों में आकर उन्होंने उनके गांव के पास की जमीन का सौदा कर लिया।
रुपए मांगने पर दे रहे जान से मारने की धमकी
मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले बुद्धि विहार की एसबीआई बैंक शाखा में बुलाकर जमीन का बैनामा कराने के लिए 60 लाख रुपये भी दे दिए। लेकिन, रुपये लेने के बाद आरोपी बैनामा करने से मुकर गए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत की। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी प्रदीप कुमार व अन्य आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।