Google Image | हयात
Muradabad News : हाल ही में पाकिस्तान सहित सीमा पार के अन्य देशों से आने के कई मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर देश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अभी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की जांच चल ही रही है, अब खुद को पाकिस्तानी बताने वाली एक किशोरी का मामला सोशल मीडिया और चैनलों की सुर्खियां बन गया था। यह किशोरी रविवार को मुरादाबाद के एक युवक को देहरादून रेलवे स्टेशन पर मिली थी। किशोरी ने खुद को पाकिस्तानी बताते हुए युवक से मदद मांगी थी। किशोरी ने बताया था कि उसका पासपोर्ट और रुपए चोरी हो गए हैं। इसके बाद युवक किशोरी को अपने साथ मुरादाबाद ले आया था। किशोरी द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर युवक के परिजनों ने उसे जीआरपी थाना पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों की पूछताछ के बाद मामला कुछ और ही निकला। दरअसल, किशोरी पाकिस्तान की नहीं, बल्कि भारत के ही मेरठ जिले की रहने वाली है। बताया गया है कि किशोरी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसके बाद पुलिस ने किशोरी के परिजनों से संपर्क कर मुरादाबाद बुलाया और किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया।