अगले महोत्सव में फिर लौटने के वादे के साथ वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव का समापन, इन्हें मिला सम्मान

गोरखपुर महोत्सव 2023 : अगले महोत्सव में फिर लौटने के वादे के साथ वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव का समापन, इन्हें मिला सम्मान

अगले महोत्सव में फिर लौटने के वादे के साथ वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव का समापन, इन्हें मिला सम्मान

Tricity Today | अगले महोत्सव में फिर लौटने के वादे के साथ वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव का समापन, इन्हें मिला सम्मान

Gorakhpur : गोरखपुर महोत्सव 2023 अंतर्गत गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन का तीन दिवसीय गोरखपुर समेत सूबे का पहला इको टूरिज्म, इनवायरमेंट, वाइल्डलाइफ और क्लाइमेट चेंज पर आयोजित शुक्रवार को अगले साल फिर लौटने के वादे के साथ सम्पन्न हो गया। प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने कहा कि ‘फिल्म फॉर ह्युमैनिटी श्रृंखला अंतर्गत महोत्सव सालाना उत्सव के रूप में फिर लौटेगा। गोरक्षनगरी के वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमियों का कड़कती सर्दियों में भी आनंद उठाने के लिए आभार व्यक्त किया।

सिटी फॉरेस्ट विकसित
योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में विकास यादव ने कहा कि गोरखपुर इको टूरिज्म एवं वन्यजीव संरक्षण में अंतरराष्ट्रीय फलक पर प्रतिष्ठित हो रहा है। वन प्रभाग में देश का जहां पहला रेड हेडेड व्लचर प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा। वही, यहां एक नहीं तीन-तीन 50-50 हेक्टेयर का सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जा रहा है। प्राणी उद्यान में भी पिछले दिनों दरियाई घोड़ा का सफलतापूर्वक प्रजनन हुआ है। हमारी कोशिश यहां गैंडा के सफल प्रजनन की भी है। डीएफओ ने हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि हेरिटेज फाउंडेशन की कोशिशों से कोरोना काल से पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण, बर्ड वांचिंग, नेचर ट्रेल और इको टूरिज्म के क्षेत्र में काफी जागरूकता आई है। वन विभाग, प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज की संयुक्त कोशिशों से 15000 हजार से अधिक स्कूली बच्चों फिल्मों, निबंध, पेटिंग, क्विज सरीखी प्रतियोगिताओं के जरिए जुड़े है। उन्होंने ग्रीन आस्कर अवार्ड से लगातार तीन बार सम्मानित फिल्म निर्माता एवं संरक्षणकर्ता माइक हरिगोविंद पाण्डेय का भी आभार जताया कि जिनके द्वारा ज्ञानवर्धक फिल्में निरंतर उपलब्ध कराई जाती हैं।

2500 से अधिक वाइल्डलाइफ
अंतरराष्ट्रीय डॉक टिकट संग्रहकर्ता अश्वनी कुमार दूबे का भी आभार व्यक्त किया जो अपने 2500 से अधिक वाइल्डलाइफ पर आधारित देश विदेश के डॉक टिकटों से जागरूकता फैला रहे हैं। यह संग्रह महोत्सव में वन विभाग के स्टॉल पर प्रदर्शित भी था। स्टॉल पर इनबुक फाउंडेशन मुम्बई द्वारा ‘कैफे सोशल’, बांस के बने उत्पाद, हर्बल सोप, वन निगम के उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए। समापन समारोह में प्राणी उद्यान पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ हरेंद्र सिंह, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी, नरेंद्र मिश्र, डॉ.सीमा मिश्रा, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनुपम अग्रवाल समेत गोरखपुर वन प्रभाग परिवार मौजूद रहा।

दिखाई गई ये फिल्में
शुक्रवार को महोत्सव के अंतिम दिन योगिराज गंभीरनाथ बाबा प्रेक्षागृह नेशनल जियोग्राफिक की फिल्म ‘गंगा रिवर फॉर द स्काई’, स्नो लैपर्ड पर बनी फिल्म ‘ग्यामो’, ‘क्लाईमेट एग्रीकल्चर’, ‘वेनसिंग वल्चर’, ‘वेस्टर्न ट्रैगोपैन बर्ड’, ‘लुकिंग फॉर सुलतान’,‘पौंगडैम प्रदर्शित की गई।

इन्हें मिला सम्मान
फिल्मोत्सव के मंच पर डीएफओ विकास यादव, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ.अनिता अग्रवाल, पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा, हेरिटेज फाउंडेशन के सदस्य और गाली बंद अभियान के कार्यकर्ता मनीष चौबे एवं अंतरराष्ट्रीय डॉक टिकट संग्रहकर्ता अश्वनी दूबे का सम्मान किया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.