मेरठ में ऑनर किलिंग, युवक ने 16 साल की बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

BIG BREAKING : मेरठ में ऑनर किलिंग, युवक ने 16 साल की बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

मेरठ में ऑनर किलिंग, युवक ने 16 साल की बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

Tricity Today | BIG BREAKING

Meerut News : पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के मेरठ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी 16 साल की बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारोपी भाई वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस ऑनर किलिंग का मामला बता रही है। दरअसल, लड़की 13 जून को अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी। परिवार ने उसे अगले ही दिन तलाश कर लिया था। अब तीन-चार दिन बाद बड़े भाई ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। 

मेरठ से मिली जानकारी के मुताबिक सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव में यह सनसनीखेज वारदात हुई है। गांव की एक लड़की अपने प्रेमी के साथ 13 जून को घर छोड़कर चली गई थी। परिवार उसे तलाश कर रहा था। इस बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई थी। 14 जून को किशोरी को मथुरा से बरामद कर लिया गया था। फिलहाल लड़की परिवार के साथ ही रह रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लड़की के बड़े भाई ने तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गया है। 



ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की के शव को बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्यारोपी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस ऑनर किलिंग का मामला अपनी ओर से दर्ज करके कार्रवाई करेगी।
मेरठ में ही लव मैरिज करने वाली युवती की हत्या

दो दिन पहले भी मेरठ में लव मैरिज करने वाली युवती की हत्या का मामला सामने आया था। लव मैरिज के 13 दिन बाद मायके पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने यह पुष्टि की है कि लड़की की मौत बीमारी से नहीं हुई है, बल्कि गला दबाकर लड़की की हत्या की गई है। पुलिस ने लड़की के चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य जो फरार हैं, उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेमी से शादी की थी
शाइना ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी फरमान के साथ लव मैरिज की थी। इसी को लेकर शाइना के परिवार के लोगों ने आन की खातिर बेटी को मौत के बाद दफन कर दिया। मौत के कारणों का भी पता ना चल सके इसलिए लड़की की मौत को बीमारी से मौत होना बताते हुए शव को कब्रिस्तान में ले जाकर कब्र में दफना दिया। जब लड़की के प्रेमी ने डीएम मेरठ से पूरे मामले की जानकारी दी तो जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट और पुलिस को निर्देश दिए कि शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया जाए।

लिसाड़ीगेट के शाहजहां कालोनी निवासी शाइना (19) का नौचंदी क्षेत्र के करीमनगर निवासी फरमान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां दोनों ने एक दूसरे की होने की कसम खाई। लेकिन जब युवती के परिजनों को यह पता चला तो उन्होंने मना करते हुए कहा अपनी मर्जी से कहीं भी शादी नहीं कर सकती। शादी परिवार की मर्जी से करनी होगी। 17 मई 2021 को शाइना ने अपने प्रेमी फरमान से शादी कर ली। 17 मई को ही दोनों ने शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया था। सीओ का कहना है, उससे पहले दोनों ने निकाह किया था।

डीएम के आदेश पर 13 दिन बाद कब्र से निकाला शव
युवती की मौत 31 मई को अपने मायके में हुई। 1 जून को युवती के शव को मायके पक्ष के लोगों ने कब्रिस्तान में दफनाया था। उस समय युवती का प्रेमी फरमान भी पहुंच गया। बाद में कई दिन बाद फरमान ने डीएम मेरठ से शिकायत करते हुए कहा की मैने लव मैरिज की थी। और लड़की के परिजनों ने लड़की की हत्या कर शव को कब्र में दफना दिया। जहां डीएम ने शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। शनिवार देररात पुलिस ने शव को कब्र से निकाला।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.