अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात, इंटरनेट और 12वीं तक स्कूल आज बंद, बीएनएस धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू

संभल में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात : अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात, इंटरनेट और 12वीं तक स्कूल आज बंद, बीएनएस धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू

अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात, इंटरनेट और 12वीं तक स्कूल आज बंद, बीएनएस धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू

Google Image | क्षतिग्रस्त वाहन

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल रविवार सुबह हुए बवाल के बाद अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। बता दें कि जामा मस्जिद का सर्वे करने टीम पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत-5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद 
इसके अलावा नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार को यानि 25 नवंबर को बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि संभल तहसील क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा अगले 24 घंटे के लिए संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। आरोप है कि संभल में हिंसा सुनियोजित साजिश के तहत की गई। संभल में उपद्रवियों ने साजिश के तहत पुलिस पर पथराव किया। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा मच गया। सुबह सर्वे टीम के खिलाफ एकत्र हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। हालात ऐसे हो गए पुलिस फोर्स को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कार में आग लगा दी।

संभल में बीएनएस धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू
पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत-5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं, संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। एसपी ने इसकी पुष्टि कर दी है। अफवाह को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

इंटरनेट सेवाएं बंद
संभल में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है।  जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके अलावा संभल में हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर NSA लगेगा। संभल के एसपी ने कहा है कि पथराव और आगजनी करने वाले हुड़दंगियों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई है। पुलिस ने 12 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.