शहीदों के स्वजनों को किया गया सम्मानित, सीएम योगी बोले- ‘क्रांतिकारियों से प्रेरणा लें युवा’

काकोरी ट्रेन एक्शन की 97वीं वर्षगांठ: शहीदों के स्वजनों को किया गया सम्मानित, सीएम योगी बोले- ‘क्रांतिकारियों से प्रेरणा लें युवा’

शहीदों के स्वजनों को किया गया सम्मानित, सीएम योगी बोले- ‘क्रांतिकारियों से प्रेरणा लें युवा’

Tricity Today | काकोरी ट्रेन एक्शन की 97वीं वर्षगांठ मनाई गई

Lucknow News: आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की श्रृंखला के तहत सोमवार को ऐतिहासिक काकोरी रेल घटना की 97वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों को नमन किया। लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा विधायकों के साथ शहीदों को नमन करने के बाद उन सभी को श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर शहीदों के स्वजन को भी सम्मानित किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि काकोरी एक्शन में 4600 रुपये की लूट का सच सामने लाने के लिए अंग्रेजों ने 10 लाख खर्च किये थे। इससे पता चलता है कि अंग्रेज कितने दमनकारी थे।

अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की श्रृंखला के तहत हुआ आयोजन
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सभी क्रांतिकारियों के बलिदान व त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की श्रृंखला के तहत काकोरी रेल घटना की 97वीं वर्षगांठ का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा अमृत महोत्सव के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी उन सभी घटनाओं व क्रांतिकारियों की गतिविधियों से अवगत होगी व प्रेरणा लेगी जो अंग्रेजों से लड़ते हुए घटी।

युवा प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाने में दे योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार फरवरी 2021 से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उसी क्रम में आज काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर काकोरी शहीद स्मारक पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश भर में इस तरह का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिससे कि नई पीढ़ी को शहीदों के बलिदान व उनके त्याग का महत्व पता चल सके। जिससे प्रेरणा लेकर वह देश को आगे बढ़ाने में योगदान कर सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.