शिव भक्तों के बीच पहुंची 7 फुट 2 इंच की महिला, कावड़ियों ने ली सेल्फी

Kanwar Yatra : शिव भक्तों के बीच पहुंची 7 फुट 2 इंच की महिला, कावड़ियों ने ली सेल्फी

शिव भक्तों के बीच पहुंची 7 फुट 2 इंच की महिला, कावड़ियों ने ली सेल्फी

Google Image | 7 फीट 2 इंच की महिला

Muzaffarnagar : वेस्ट यूपी की तमाम सड़कें भोले के भक्तों से भर गई है। हर जगह शिव भक्त भोले के जयकारों के साथ अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई जगहों पर कावड़ियों के लिए सेवा कैंप भी लगाए गए हैं। रविवार को खतौली क्षेत्र के गांव भंगेला में सबसे लंबी महिला (श्‍वेतलाना) भक्तों की सेवा के लिए पहुंची। कांवड़ियों ने उनके हाथ से प्रसाद लिया। श्‍वेतलाना के साथ कई कावड़ियों ने सेल्फी भी ली।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर कावड़िया मुजफ्फरनगर के रास्ते अलग-अलग जिलों के लिए निकल रहे हैं। जिले में शिव भक्तों के लिए जगह-जगह शिविर कैंप लगाए गए हैं। वही जिसको मौका मिल रहा है वह कांवरियों की सेवा कर रहा है। ऐसे में 7 फीट 2 इंच की श्वेतलाना भी भक्तों की सेवा करने के लिए पहुंची।
श्वेतलाना मेरठ के डिफेंस कालोनी निवासी हैं। वर्तमान में वह भंगेला गांव में रह रही हैं। उनके पुत्र करन सिंह ने भी कांवड़ियों की सेवा की। ऊंचे कद वाली महिला सेवादार को देखकर कांवड़िया चकित रह गए। श्वेतलाना के बराबर में खड़े कई कांवड़िया तो काफी छोटे नजर आए। श्वेतलाना का माना है कि बाबा भोलेनाथ की कृपा से उनकी लंबाई ज्यादा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.