मायावती के समर्थन पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश : मायावती के समर्थन पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बोला हमला

मायावती के समर्थन पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बोला हमला

google image | Keshav Prasad Maurya and Mayawati

Prayagraj News : प्रयागराज पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बड़ा हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की दुहाई देती है, लेकिन 25 जून की तारीख भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला अध्याय है। कांग्रेस पार्टी की नेता उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू करके देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या करने की कोशिश की थी। लोगों के बोलने पर पाबंदी लगाकर उन्होंने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई थी। 

केशव प्रसाद मौर्य आगे बोले
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके द्वारा चुनाव में की गई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद उनका देश में आपातकाल लागू करना कांग्रेस पार्टी और उनकी लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन को भी दर्शाता है। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी जब लोकतंत्र की बात करती है तो यह उन पर शोभा नही देता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज लोगो को यह बताने और जागरूक करने का समय है। जिससे लोकतंत्र की बात करने वालों की सच्चाई देश की जनता जान सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.