अवैध खनन के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

महोबा में दर्दनाक हादसा : अवैध खनन के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

अवैध खनन के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

Tricity Today | Illegal Mining In UP, Mahoba National Highway

Mahoba : महोबा जनपद में अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। बालू खनन के दौरान 40 फुट गहरी खदान में मजदूर काम करते समय टीला धंस जाने से हादसे की चपेट में आए मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मजदूर की मौत से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है। पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा घटनाक्रम
यह मामला पनवाड़ी थानाक्षेत्र के सिकंदरा मौजे का है। जहां देर रात अवैध खनन माफियाओं द्वारा मजदूरों से खनन कार्य कराया जा रहा था। तकरीबन 40 फुट गहरी खदान में ये सभी मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे थे। खनन कार्य करते समय बालू का टीला धसने से मजदूर घनश्याम कुशवाहा की मौत हो गई। मजदूर की मौत से आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाइवे में जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। हालांकि, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.