यूपी में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ी, कम हुए नए मामले, पढ़ें पूरे प्रदेश की रिपोर्ट

UP COVID-19 BREAKING: यूपी में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ी, कम हुए नए मामले, पढ़ें पूरे प्रदेश की रिपोर्ट

यूपी में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ी, कम हुए नए मामले, पढ़ें पूरे प्रदेश की रिपोर्ट

Tricity Today | आज प्रदेश में 29824 नए संक्रमित मिले हैं

  • सबसे ज्यादा 21 मौतों के साथ प्रयागराज पहले पायदान पर है
  • इन मृतकों के साथ कुल संख्या 11943 हो गई है
  • आज प्रदेश में 29824 नए संक्रमित मरीज मिले हैं
  • जबकि पिछले 24 घंटे में महामारी को मात देकर 35903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं
  • बुधवार को राजधानी लखनऊ में 3759 नए मामलों की पुष्टि हुई है
उत्तर प्रदेश में बुधवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। आज कई दिन बाद नए मरीजों की संख्या का कुल आंकड़ा 30 हजार से नीचे रहा। सबसे ज्यादा 21 मौतों के साथ प्रयागराज पहले पायदान पर है। आज प्रदेश में 29824 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में महामारी को मात देकर 35903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हालांकि इस दौरान महामारी की वजह से सूबे में 266 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों के साथ कुल संख्या 11943 हो गई है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम क्वारंटीन और क्वारंटाइन सेंटर्स में 300041 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यूपी में कुल 870864 लोग कोरोना वायरस को अब तक मात दे चुके हैं और अब बिल्कुल स्वस्थ हैं।

लंबे वक्त बाद लखनऊ में 4 हजार से कम मरीज
एक बार फिर राजधानी लखनऊ में हालात बदतर हैं। बुधवार को राजधानी में 3759 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 24 घंटों के दौरान 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक जनपद में विगत 24 घंटे में 6214 मरीज अस्पतालों, होम क्वारंटाइन और क्वारंटीन सेंटर में स्वस्थ हो चुके हैं। आज हुई 13 मृतकों की संख्या के साथ राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 1726 तक पहुंच गया है। जबकि जनपद के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 46596 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक जिले में 148346 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

गाजियाबाद में भी घटे मामले
गौतमबुद्ध नगर से सटे जिले गाजियाबाद में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। गाजियाबाद में बुधवार को 559 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 12 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 594 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 31834 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि आज हुई मौतों को मिलाकर जनपद में 177 लोगों की जान कोरोना महामारी की वजह से गई है। फिलहाल 5467 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

कानपुर के बिगड़े हालात
कानपुर नगर और वाराणसी में भी परिस्थितियां बदहाल हो गई हैं। इन दोनों शहरों में संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर नगर में 1650 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 13 इलाजरत संक्रमितों की जान गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2124 मरीज विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। आज हुई मौतों को मिलाकर कानपुर नगर में मृतकों की संख्या 1118 पहुंच गई है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में 17424 मरीजों का इलाज चल रहा है। जनपद में अब तक 47164 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

काशी में प्रयास नाकाफी हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में परिस्थितियां बदतर होती जा रही हैं। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक काशी में कोरोना के 1909 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 2223 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जनपद में मृतकों की संख्या 635 हो गई है। यहां के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 16083 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में अब तक 47620 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

मेरठ में बढ़ी है संख्या
यूपी वेस्ट के प्रमुख जिले मेरठ में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मेरठ में बुधवार को 1355 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 8 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 1271 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 28847 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि आज हुई मौतों को मिलाकर जनपद में 494 लोगों की जान कोरोना महामारी की वजह से गई है। फिलहाल 12480 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

प्रयागराज में जारी है मौत का तांडव
संगम नगरी प्रयागराज में भी हालात जस के तस बने हुए हैं। बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में कोरोना के 1261 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 2257 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि इस दौरान 21 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जनपद में मृतकों की संख्या 635 हो गई है। यहां के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 15001 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में अब तक 51282 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री के गढ़ गोरखपुर में बढ़े मामले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में परिस्थितियां बदतर होती जा रही हैं। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में कोरोना के 1045 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 859 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि इस दौरान 11 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जनपद में मृतकों की संख्या 430 हो गई है। यहां के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 9473 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में अब तक 29175 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.