बसपा प्रमुख मायावती की यूपी सरकार से अपील-‘टीकाकरण अभियान को सुगम बनाएं’

यूपी: बसपा प्रमुख मायावती की यूपी सरकार से अपील-‘टीकाकरण अभियान को सुगम बनाएं’

बसपा प्रमुख मायावती की यूपी सरकार से अपील-‘टीकाकरण अभियान को सुगम बनाएं’

Google Image | बसपा प्रमुख मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाए जाने की सरहाना की है। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, 'देश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही व स्वागतोग्य। वैसे देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केंद्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर।’

इसी के साथ उन्होंने एक और ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना प्रकोप के कारण देश की आम जनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों व परेशानियों आदि को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों व मध्यमवर्गीय परिवारों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करने की पुनः बीएसपी की अपील।’ बता दें कि बीते सोमवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि बीएसपी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। क्योंकि इससे सिर्फ अन्य पार्टियों को फायदा होता है।

मायावती ने लगवाया कोरोना टीका
13 मार्च को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया था। उन्होंने राजधानी लखनऊ के टीएस मिश्रा हॉस्पिटल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। यही नहीं,  मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कोरोना के प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन का जो दौर जारी है, उसके तहत ही आज मैंने भी टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया। केंद्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करें।’

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.