13 फरवरी को वापस अपने देश जाएगी शैलेन

न्यूजीलैंड से भारत आई मैम ने औरैया में रचाई थी शादी : 13 फरवरी को वापस अपने देश जाएगी शैलेन

13 फरवरी को वापस अपने देश जाएगी शैलेन

Tricity Today | न्यूजीलैंड से भारत आई मैम ने औरैया में रचाई थी शादी

Auraiya News : विदेशी मैम से ऑनलाइन मुलाकात,फिर प्यार और अब शादी,ये कोई बॉलीवुड फिल्म या साउथ की फ़िल्म की स्टोरी नही बल्कि हकीकत है।जहां न्यूजीलैंड ऑकलैंड की शैनल को औरैया जनपद के दिबियापुर कस्बे के रामजी तिवारी से प्यार हो गया।25 जनवरी को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।शैलन अब अपनी नौकरी के खातिर 13 फरवरी को न्यूजीलैंड वापस जा रही है।आपको बता दें कि प्यार की खातिर 12000 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंची शैनल ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रामजी से धूमधाम से शादी रचाई और दोनों एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए

ऑनलाइन मुलाकात के बाद हुआ था प्यार
यूपी के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के नहर बाजार निवासी रामजी तिवारी ने बताया कि शैनल ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में रहती है,वह और शैनल usa की एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के जरिए 2 वर्ष पूर्व ऑनलाइन मिले थे इसके बाद चैटिंग शुरू हो गई अप्रैल 2021 में दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ गई दोनों ने आगे की जिंदगी साथ गुजारने का फैसला लिया।जिसके बाद भारत आने के लिए शैलन राजी हो गई और अपने परिजनों से बात की तो वह भी राजी हो गए, फिर क्या था तैयारियां शुरू हो गई दोनों परिवार ऑनलाइन ही एक दूसरे से संपर्क में रहे,17 जनवरी को शैलन अपने माता-पिता भाई-बहन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। जहां पर वह अपने प्रेमी रामजी तिवारी से पहली बार मिली थी।

1 माह का वीजा लेकर हिंदुस्तान आई थी शैलन
दिल्ली में पहली बार शैनल और राम जी आमने-सामने मिले इसके बाद शादी की सभी रस्में हिंदू रीति रिवाज से पूरी की गई थी, 25 जनवरी को दिबियापुर नगर के एक गेस्ट हाउस में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए थे। शैनल फराटे दार हिंदी बोलती है। शैनल ने बताया कि वह 1 माह का वीजा लेकर हिंदुस्तान आई है परिवार भारत में अलग-अलग जगह रह रहा है, ऑकलैंड में एक मॉल में मैनेजर है जबकि रामजी तिवारी बिजनेस मार्केटिंग का काम करते हैं।

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए दो देशों के बीच बने कानून में उलझे शैलन और राम जी
न्यूजीलैंड कि शैलन ने हिंदुस्तान में आकर रामजी से शादी तो कर ली पर दो देशों के बीच में बने कानून पर आज वह मैरिज सर्टिफिकेट की खातिर दर-दर भटकने को मजबूर है।अभी तक उनका मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बन सका जिसके खातिर शैनल वापस अपने देश में जाकर अपने सारे दस्तावेज तैयार कराने के बाद वापस भारत आएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.