यूपी में मई के आखिरी के 2 हफ्तों में कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है। अगले 24 घंटे में राज्य सरकार इस पर आखिरी निर्णय लेगी। उसके बाद शासनादेश जारी होगा। लेकिन कोविड के कम मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि अगले महीने से राज्य में चरणवार लॉकडाउन में ढिलाई दी जाएगी। हालांकि वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध आगे भी जारी रह सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह छूट देने के मूड में नहीं है। एक बार पूरी तरह छूट देने से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाएगी। अब तक किए-कराए पर पानी फिर जाएगा। इसीलिए सरकार अलग-अलग व्यवसाय और रोजगार के हिसाब से गतिविधियों में छूट देने की योजना बना रही है।
पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी हुआ
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पर स्तर तक नियंत्रण कर लिया गया है। नए मरीजों की संख्या 4000 से कम हो गई है। रिकवरी रेट बढ़ कर 95.70 फीसदी हो गया है। अस्पतालों में बेड और इलाज की समस्या समाप्त हो गई है। इस वक्त यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में 82 परसेंट से ज्यादा की कमी आई है। करीब 23 करोड़ की आबादी वाले राज्य में पॉजिटिविटी रेट 22 परसेंट से घटकर 1 परसेंट हो गया है। राज्य सरकार का मानना है कि लॉकडाउन की वजह से ही कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के मामलों को नियंत्रित किया जा सका है। इसलिए एक बार अचानक छूट देकर निवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
इन व्यवसायों और कामगारों को छूट मिल सकती है –
किराना, सब्जी व फल दुकानें
कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े काम
गारमेंट्स की दुकानें
शादी का सामान बेचने वाले
50% क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने को
इन गतिविधियों पर प्रतिबंध लागू रह सकते हैं –
कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली सारी दुकानें
शॉपिंग मॉल
फिल्म थिएटर
सलून
सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम
कई चरणों में लागू हुए-बढ़ाया गया लॉकडाउन और प्रतिबंध –
8 अप्रैल – जिन जनपदों में 500 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस थे, वहां नाइट कर्फ्यू लागू हुआ
17 अप्रैल - पूरे प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन लगाया गया।
20 अप्रैल – पूरे सूबे में शनिवार-रविवार वीकेंड लॉकडाउन लागू करने का आदेश
30 अप्रैल - वीकेंड लॉकडाउन पहले एक दिन बढ़ाया गया। फिर बढ़ाकर 6 मई तक लागू हुआ।