मुरादाबाद की सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, जिले में 415 नए कोरोना मरीज़, 1 की मौत

UP News: मुरादाबाद की सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, जिले में 415 नए कोरोना मरीज़, 1 की मौत

मुरादाबाद की सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, जिले में 415 नए कोरोना मरीज़, 1 की मौत

Google | Moradabad Mandi

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला स्थित सब्ज़ी मंडी में लोगों की भारी भीड़ नजर आई। ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही थे। सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो नहीं किया जा रहा है। वहीं, 24 घंटों मे जिले में कोरोना के संक्रमण के 415 मामले दर्ज किए गए। जबकि, 1 व्यक्ति की जान चली गई। मंडी से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो चिंता का विषय है। 

मुरादाबाद ​में कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा अब तक 13,710 पहुंच गया है। यहां अब 1,436 संक्रमित मरीज हैं। वायरस के कारण ही यहां 198 लोगों की जान जा चुकी है। 12,076 लोग ऐसे हैं जो रिकवर हुए है। कोरोना टेस्ट का औसत देखा जाए तो इस जिले की पूरी आबादी में से 4 लाख लोग ही ऐसे हैं, जिनका कोरोना टेस्ट हो पाया है। वैक्सीन 1.55 लाख से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी है। पूरे उत्तर  प्रदेश मे जो एक्टिव केसेस है उनकी कुल संख्या दुगनी हो चुकी है ।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.