Tricity Today | MLA
Siddharthnagar News : लोगों के जहन में इस कदर नफरत ने जगह बना ली है कि अब इन्हें इतना भी इल्म नहीं रहता कि उनके इस कुकृत्य का असर इस देश के तानेबाने को तहसनहस कर रहा है। अगर हम इतिहास पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश वैसे भी गंगा जमुनी तहजबी का प्रदेश रहा है। यह प्रदेश उस दोआब क्षेत्र की संस्कृति का प्रतीक है जिसमें हिन्दू-मुस्लिम समुदाय पारस्परिक भाईचारे के साथ रहते आए हैं। किन्तु, कुछ नफरती चिंटूओं अपनी राजनीति साधने के लिए सब खत्म कर दिया है। मंदिर और मस्जिद भगवान और खुदा के घर माने जाते हैं, लेकिन चंद लोग इसे भी अपनी जागीर समझने लगे हैं, मानों धर्म का जिम्मा कुछ संगठनों और दलों को ही दिया गया हो। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले का है। जहां एक मंदिर को नफरती चिंटूओं ने मुस्लिम विधायक के दौरे के बाद उसे शुद्धीकरण के नाम पर 'गंगाजल' से धोकर सांप्रदायिकता के रंग में रंग दिया।