यूपी में कोरोना के नए मामलों में कमी, बढ़ा रिकवरी रेट, नोएडा में आज संक्रमण के 355 मरीज मिले

BIG BREAKING : यूपी में कोरोना के नए मामलों में कमी, बढ़ा रिकवरी रेट, नोएडा में आज संक्रमण के 355 मरीज मिले

यूपी में कोरोना के नए मामलों में कमी, बढ़ा रिकवरी रेट, नोएडा में आज संक्रमण के 355 मरीज मिले

Google Image | यूपी में कोरोना के नए मामलों में कमी

कोरोना महामारी से उबरते हुए उत्तर प्रदेश अब धीरे-धीरे राहत की राह पर आगे बढ़ रहा है। गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में कोरोना वायरस के 355 नए मामले आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 633 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पतालों से घर लौट गए हैं। हालांकि इस दौरान 5 मरीजों की मौत भी हुई है। लेकिन पिछले सप्ताह से कोविड के केस में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। 

गौतम बुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जनपद के विभिन्न अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर में 5161 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में आज कोरोना के कुल 355 नए मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इससे करीब दोगुने 633 मरीज अस्पतालों से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में महामारी ने 5 लोगों की जान ली है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 402 हो गई है। अब तक कुल 55084 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। 

मौतों का सिलसिला रोकना जरूरी
उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना के मामलों में बड़े स्तर पर कमी आई है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के 7336 नए मामले मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 19669 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से घर लौट गए हैं। हालांकि मौतों के मामले में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। आज महामारी की वजह से राज्य में 282 मरीजों की जान गई है। महामारी की चपेट में आकर अब तक सूबे में 18352 निवासियों की जान जा चुकी है। इस वक्त यूपी के विभिन्न अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर में 123579 मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में कुल 1502918 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.