यूपी के 19 जिलों में नहीं मिले नए मामले, योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘टीम वर्क से मिली सफलता,’ जानें आज के हालात

UP Covid News: यूपी के 19 जिलों में नहीं मिले नए मामले, योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘टीम वर्क से मिली सफलता,’ जानें आज के हालात

यूपी के 19 जिलों में नहीं मिले नए मामले, योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘टीम वर्क से मिली सफलता,’ जानें आज के हालात

Tricity Today | CM Yogi Adityanath

  • आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के महज 340 नए मामले मिले हैं
  • पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कुल 1104 लोग महामारी से ठीक हुए हैं
  • राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ 7221 रह गई है
  • बीते 2 मई को राज्य में कुल 83000 कंटेनमेंट जोन थे
  • अब तक यूपी में 5,38,59954 लोगों के सैंपल्स की जांच हो चुकी है
उत्तर प्रदेश में कहर बरपा चुका कोरोना वायरस अब आखिरी सांसे ले रहा है। मंगलवार की सुबह जारी आंकड़े बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश ने इस जानलेवा महामारी से लड़ने में जबरदस्त इच्छाशक्ति दिखाइ। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के महज 340 नए मामले मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर संतुष्टि जताई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि एक टीम वर्क के जरिए हमने कोरोना महामारी को हराकर मजबूत इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है। 

सोमवार को 0.1 फीसदी रहा पॉजिटिविटी रेट
आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कुल 1104 लोग महामारी से ठीक हुए हैं। जबकि नए मरीज महज 340 मिले। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ 7221 रह गई है। रिकवरी रेट बढ़ कर 98.3 प्रतिशत हो गया है। सूबे में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 3.1 फीसदी रही। जबकि बीते एक दिन में पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत थी। इस वक्त राज्य में 4382 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बेहद सीमित हो गई है। बीते 2 मई को राज्य में कुल 83000 कंटेनमेंट जोन थे, जो बीते सोमवार को घटकर 5117 रह गए हैं। 

5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य
बीते सोमवार को राज्य में कोरोना के कुल 257135 टेस्ट किए। अब तक यूपी में 5,38,59954 लोगों के सैंपल्स की जांच हो चुकी है। राज्य में अब तक वैक्सीन की 1,95,76091 डोज दी जा चुकी है। जबकि 3,83,6897 टीके की दूसरी खुराक दी गई है। अब तक सूबे में वैक्सीन की कुल 2,341,2988 डोज दी गई है। बीत सोमवार को 433857 वैक्सीन की खुराक दी गई। 14 जून तक राज्य में टीके की 51 लाख खुराक लगाई जा चुकी है। राज्य सरकार जून महीने के अंतिम तक 1 करोड़ डोज देने का लक्ष्य हासिल करने में जुटी है।

इस महीने 51 लाख लोगों को मिला वैक्सीन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के फॉर्मूले के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। मंगलवार को जारी कोविड रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में 19 जनपद ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आए हैं। 45 जिले ऐसे हैं, जहां पर सिंगल डिजिट में पॉजिटिव केस आए हैं। कुछ जनपद ऐसे हैं, जहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या महज एक रह गई है। सोमवार, 14 जून तक राज्य में टीके की 51 लाख खुराक लगाई जा चुकी है। राज्य सरकार इस महीने के अंतिम तक 1 करोड़ डोज लगाएगी।

टीम वर्क से मिली सफलता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के अंदर टीम वर्क ने यह साबित करके दिखाया है कि कोरोना महामारी हो या कोई भी चुनौती, अगर दृढ़ इच्छाशक्ति और सामूहिकता के साथ हर विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे तो सकारात्मक परिणाम आने में देर नहीं लगेगी। प्रदेश की सभी निगरानी समितियों से जुड़ी आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधानों व राजस्व विभाग के कर्मियों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं। यह सभी हमारे अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा हैं, जिन्होंने एक-एक गांव को कोरोना मुक्त कर बचाव का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।”

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.