नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ समेत इन जिलों में लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, ऊर्जा मंत्री ने बैठक में लिए अहम फैसले, पूरी रिपोर्ट

राहतः नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ समेत इन जिलों में लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, ऊर्जा मंत्री ने बैठक में लिए अहम फैसले, पूरी रिपोर्ट

नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ समेत इन जिलों में लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, ऊर्जा मंत्री ने बैठक में लिए अहम फैसले, पूरी रिपोर्ट

Google Image | ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बैठक के दौरान

नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में जल्दी ट्रिपिंग फ्री बिजली मिलने लगेगी। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को नोएडा के सेक्टर-58 स्थित डीआर सेंटर में यह बात कही। उन्होंने ऊर्जा विभाग से जुड़े अधिकारियों की एक बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत जारी योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। 

श्रीकांत शर्मा ने बैठक में तमाम जरूरी मुद्दों पर चर्चा की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही बकाया बिजली बिलों के भुगतान और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक में मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर समेत 14 जिलों के विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ट्रिपिंग फ्री बिजली देने पर रहा जोर : बुधवार को संपन्न हुई बैठक में ऊर्जा मंत्री ने एनसीआर की समस्याओं पर गंभीरता से मंथन किया। इस दौरान उन्होंने जोर दिया कि आगामी गर्मियों में एनसीआर सहित पूरे प्रदेश में ट्रिपिंग फ्री बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने समय से बिल उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, “सही बिल-समय पर बिल-डाउनलोडेबल बिल'' उपभोक्ता का अधिकार है।  साथ ही उन्होंने 31 जनवरी तक 100% प्रोब बिलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। निर्बाध बिजली पूर्ति के लिए उन्होंने अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग करते रहने का निर्देश दिया। ऊर्जा मंत्री ने सब-स्टेशनों की नियमित देखभाल और मरम्मत कराने पर जोर दिया।

सरचार्ज माफी के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर लें उपभोक्ता : कोरोना महामारी की वजह से मध्यम व्यवसायों और औद्योगिक संस्थानों को भारी नुकसान हुआ है। पूरे साल संस्थान लगभग बंद रहे। इस वजह से बिजली बिल बकाये की राशि बहुत ज्यादा हो गई है। इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभाग व्यावसायिक,औद्योगिक और निजी संस्थानों को दी जा रही सौ फीसदी  सरचार्ज माफ़ी के लिए सभी उपभोक्ताओं का 31 जनवरी, 2021 तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। 

बकाया बिजली बिल समय से वसूल करें : ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा, “बिजली बिलों की बकाया राशि जमा कराने के लिए 28 फरवरी, 2021 का समय दिया गया है। हालांकि ऊर्जा मंत्री ने बिजली बिल वसूलने में किसी तरह की प्रताड़ना से मना किया है। उन्होंने कहा कि, “तीन महीने तक के बकायेदारों का डिस्कनेक्शन नहीं डोर नॉक करें। उपभोक्ताओं को बिल भरने के लिये प्रेरित करें। बगैर सूची लिये तकादा करने कार्मिक न जाएं। जनप्रतिनिधि व उपभोक्ताओं के सहयोग से लाइन लॉस को सिंगल डिजिट में लेकर आएं।“

उपभोक्ता भी रखें ख्याल : उन्होंने आगे कहा, “उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सालों से टेम्परेरी कनेक्शन पर चल रही सोसायटीज की जांच करें।“ उन्होंने अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि, “उपभोक्ता सुविधाओं के दुरुपयोग पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का लगभग 15,000 करोड़ रुपये बकाया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की जिम्मेदारी है कि समय पर सही बिल निर्गत हो, उपभोक्ता भी सस्ती, पर्याप्त और ट्रिपिंग फ्री बिजली के लिये समय से बिल जमा करें।“

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.