गुरुग्राम के किसानों को सरकार ने दिया खास तोहफा, इस स्कीम से खेती के लिए मिलेंगे पैसे

अच्छी खबर : गुरुग्राम के किसानों को सरकार ने दिया खास तोहफा, इस स्कीम से खेती के लिए मिलेंगे पैसे

गुरुग्राम के किसानों को सरकार ने दिया खास तोहफा, इस स्कीम से खेती के लिए मिलेंगे पैसे

Google Image | निशांत कुमार यादव

Gurugram :  केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ा उपहार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। योजना का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहे इसके लिए 31 जुलाई तक पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

यह कार्य किसान पोर्टल और संबंधित ऐप के माध्यम से किया जायेगा 
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अनिवार्य रूप से ई - केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। यह कार्य पीएम - किसान पोर्टल और संबंधित ऐप के माध्यम से निशुल्क रूप में किया जा रहा है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर ( सीएससी ) के माध्यम से भी वैरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है। 

ई केवाईसी अपडेट नहीं होने पर रुकेगी 12वीं किस्त
उपायुक्त ने बताया कि जिला गुरुग्राम में कुल 31000 किसान पंजीकृत है।जिसमें से 12799 किसानों का ई केवाईसी अपडेट है और 18201 किसानों ने अपना ई केवाईसी अपडेट नहीं कराया है। जिन किसानों का ई केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है उनकी 12वीं किस्त नही आएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त दिनांक 1 अगस्त से लागू होनी है।

स्कीम के तहत सालाना दिए जाते हैं 6 हजार रुपए- डीसी यादव
डीसी यादव ने बताया कि जिला के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। इसका भुगतान 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किया जाता है। ये पैसा सरकार द्वारा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के तहत 11 किश्तें जारी की जा चुकी हैं।

अटक सकता है आगामी किश्त का पैसा- डॉ अनिल कुमार
कृषि और किसान कल्याण विभाग गुरुग्राम के उप निदेशक डॉ अनिल कुमार ने बताया अगर आपके खाते में अभी तक पीएम किसान योजना की 11 वीं किश्त का पैसा नहीं आया है, तो आपको केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए, वरना आपकी आगामी किश्त का पैसा भी अटक सकता है।

इस वेबसाइट पर जाकर करें चेक 
डॉ कुमार ने बताया कि स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान डॉट गवर्नमेंट डॉट इन वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट की दाएं तरफ किसान कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है। यहां पर आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करनी है। इसके बाद आप लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.