मंगलवार को होगी योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद की बैठक, विधायकों में बढ़ी हलचल

बड़ी खबर : मंगलवार को होगी योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद की बैठक, विधायकों में बढ़ी हलचल

मंगलवार को होगी योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद की बैठक, विधायकों में बढ़ी हलचल

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh News : मंगलवार (5 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। इसको लेकर काफी तेजी के साथ चर्चा शुरू हो गई है। वहीं, भाजपा नेता और विधायकों ने लखनऊ आगमन तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह बैठक की जाएगी। 

2-3 नए चेहरे शामिल होंगे
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक दल के कोटे में एक मंत्री बन सकता है। इसी के अलावा ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान के भी मंत्री बनने की सूचना है। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में 2-3 नए चेहरे शामिल होंगे। यूपी में अभी 8 मंत्रियों के लिए जगह खाली है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इनमें से कम से कम 5 विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। 

विधान परिषद से पहले सभी को साध लेंगे सीएम योगी 
जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को भी मौका मिल सकता है। आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्रिमंडल को विस्तार करने में लगी हुई है। चुनाव के दौरान कोई नाराज ना हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.