Auraiya News : दूसरी जगह शादी किए जाने की बात होने से नाराज युवती ने घर के कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। इस बात की जानकारी होने पर उसके प्रेमी ने गांव के बाहर खेत में पेड़ से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों के स्वजन ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। लेकिन, पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवती के लगा उसकी शादी कहीं और हो जाएगी
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती के गांव अमावता निवासी कन्हैया लाल(20) से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी दोनों के स्वजन को थी। इसके चलते युवती के स्वजन उसकी शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे। जबकि युवती कन्हैया लाल से ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी। करीब एक सप्ताह पहले युवती के इटावा थाना बकेवर क्षेत्र के एक गांव निवासी बहनोई उसके घर आए थे। उन्होंने युवती की शादी के लिए कहीं लड़का देखा था। उसे दिखाने के लिए युवती के फोटो ले गए थे। इससे युवती को लग रहा था कि उसकी शादी कहीं और तय हो जाएगी।
माता पिता के काम पर जाने के बाद युवती ने उठाया ये कदम
रविवार की सुबह युवती के माता-पिता मजदूरी करने चले गए। इसी दौरान उसने घर के कमरे की छत पर लगे कुंडे में दुपट्टे के फंदे से लटक कर जान दे दी। पड़ोस की महिलाएं उसके घर गईं तो उसे फंदे पर लटका देख मता-पिता को सूचना दी। शव को फंदे से उतारकर वे अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे। तभी गांव के लोगों ने स्वजन को समझाकर पुलिस को जानकारी देने की बात कही। इस पर स्वजन तैयार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
परिजनों ने नहीं की पुलिस से शिकायत
पुलिस के पहुंचने से पहले ही करीब 10 बजे गांव से कुछ दूरी पर लोगों ने गांव के धर्मेंद्र के खेत में कन्हैया लाल का शव पेड़ से लटका देखा। इसकी जानकारी पुलिस व उसके स्वजन को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ भरत पासवान ने बताया कि गांव के लोगों से जानकारी मिली है कि युवक व युवती में प्रेम संबंध थे। दोनों के ही स्वजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
युवक हाईस्कूल व युवती इंटरमीडिएट तक पढ़ी थी
कन्हैया लाल के पिता की मौत हो चुकी है। बड़े भाई राम केवल व वीरे हैं। बड़ी बहन शिवानी की शादी हो चुकी है। छोटी बहन कीर्ति है। कन्हैया लाल ने हाईस्कूल करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। युवती ने इंटरमीडिएट तक शिक्षा हासिल की थी। उसके दो बड़े भाई हैं। दोनों ही बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।