गाड़ियों पर पुलिस और पत्रकारों के फर्जी स्टीकर लगाने वालों पर बड़ा एक्शन, हजारों वाहनों के काटे चालान

गौतमबुद्ध नगर : गाड़ियों पर पुलिस और पत्रकारों के फर्जी स्टीकर लगाने वालों पर बड़ा एक्शन, हजारों वाहनों के काटे चालान

गाड़ियों पर पुलिस और पत्रकारों के फर्जी स्टीकर लगाने वालों पर बड़ा एक्शन, हजारों वाहनों के काटे चालान

Tricity Today | जांच करते पुलिसकर्मी

Gautam Buddha Nagar : जनपद में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देश पर विभिन्न प्रकार के अभियान संचालित किये गए। यह अभियान सभी जोन में संबंधित डीसीपी/एडीसीपी के नेतृत्व में चलाया गया। कार्यवाही के तहत कमिश्नरेट के अन्तर्गत कुल 3273 वाहनों को चैक करते हुए कुल 608 वाहनों का मौके पर किया गया चालान और 03 वाहनों को सीज किया गया।

कार्यवाही के दौरान स्टीकर, शीशों पर लगी काली फिल्म हटाई गई
इस कड़ी में शनिवार को अभियान चलाकर वाहनों के शीशों पर काली फिल्म, नाम विशेष, अनावश्यक रूप से स्टीकर लगाकर चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान नोएडा जोन के अन्तर्गत 941 वाहनों को चैक करते हुए 205 वाहनो के चालान किये गये और 01 वाहन को सीज किया गया। सेन्ट्रल नोएडा जोन के अन्तर्गत 1451 वाहनों को चैक करते हुए 232 वाहनो के चालान किये गये और 01 वाहन को सीज किया गया। ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत 881 वाहनों को चैक करते हुए 171 वाहनो के चालान किये गए और 01 वाहन को सीज किया गया। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए अनावश्यक रूप से लगे स्टीकर, शीशों पर लगी काली फिल्म हटाई गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को भी चैक किया गया। 

"जनपद के यातायात को सुगम बनाने में अपना योगदान प्रदान करें"
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद के सभी नागरिक यातायात नियमों का निरंतर स्तर पर पालन सुनिश्चित करते हुए जनपद के यातायात को सुगम बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के द्वारा भी यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो पुलिस के द्वारा निरंतर स्तर पर इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.