छात्र को धक्का मारकर छत से गिराने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Moradabad News : छात्र को धक्का मारकर छत से गिराने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

छात्र को धक्का मारकर छत से गिराने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Google Image | symbolic

Moradabad News : मझोला थाना क्षेत्र में एक छात्र को पड़ोसी ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया था। लगभग 25 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उसे होश आया। होश आने के बाद उसने पड़ोसी पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला
 मझोला थाना क्षेत्र के धीमरी गांव निवासी सर्वेश कुमार वाहन चालक हैं। परिवार में पत्नी प्रवेश देवी के साथ ही दो बेटे और दो बेटियां हैं। उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा मोनू पालीटेक्निक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था। 22 जुलाई 2023 को सामने रहने वाले पड़ोसी हरि गोपाल की छत से नीचे गिरकर मोनू घायल हो गया था। लगभग 25 दिनों तक वह अस्पताल में भर्ती रहा। 

होश में आने के बाद युवक ने सुनाई आपबीती
होश में आने के बाद मोनू ने बताया कि पड़ोसी हरिगोपाल ने शराब के नशे में उसे धक्का देकर नीचे गिराया था। जिसके कारण वह घायल हो गया था। इस मामले में घायल मोनू के पिता सर्वेश की तहरीर के आधार पर मझोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मझोला थाना प्रभारी संजय पांचाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों में पहले से आपसी विवाद है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.